HUL, ITC, Sun Pharma, Dr Reddy’s, Infosys, TCS, HCL, HAL, BEL, BDL, BEML, Cochin Shipyard share में क्या करें?
बाजार में कुछ दिनों से रैली देखने को मिल रही है. भारत-पाक टेंशन के बीच बाजार निडर दिखता नजर आ रहा है. पहलगाम आतंकी हमले का असर बाजार पर बहुत कम समय के लिए देखने को मिला था. निफ्टी अब 24,400 पार कर चुका है. वहीं, सेंसेक्स 80 हजार पार जा चुका है. जो निफ्टी के पॉजिटिव साइन है. ऐसे बाजार में निवेशकों को सबसे बड़ा सवाल है कि इस बाजार में पैसा कहां लगाएं जहां, मुनाफा बन सके. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल पनप रहे हैं तो आपके इन सारे सवालों का जवाब इस वीडियो में मिलने वाला है. साथ ही जानेंगे कि ट्रंप के टैरिफ की मार्केट में टेंशन खत्म हो चुका है? इसके अलावा आपको बताएंगे कि निवेश के लिए IT और Pharma में बेहतर कौन? क्या Consumption, FMCG शेयरों में कहां करें निवेश? एक्सपर्ट Sunil Subramaniam से जानिए Geopolitical tensions से कैसे निपटेगा stock market… आइए शुरु करते हैं.
More Videos
Goldman Sachs Report: अगले दशक में भारत देगा सबसे ज्यादा Equity Returns
ADAG ग्रुप का मास्टरस्ट्रोक: कर्मचारियों को ₹10 में मिलेगा शेयर, बढ़ेगी मालिकाना हिस्सेदारी
Lenskart, Groww, Adani, TARIL, Vodafone, HAL, Bajaj Fin, Tata Motors CV में बड़ी हलचल




