Zomato के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, क्या खरीदने का है ये सही समय, ब्रोकरेज ने बता दी बड़ी बात

Zomato Price Target: पिछले कुछ दिनों में जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, आज यानी गुरुवार को शेयरों में हल्की तेजी नजर आ रही है. क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा जोमैटो को लिए चिंता का विषय है.

जोमैटो पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट. Image Credit: Getty image

Zomato Share Price Target: हांगकांग बेस्ड ब्रोकरेज फर्म CLSA ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड पर अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दोहराई है. ब्रोकरेज शेयर में जारी गिरावट के बीच कंपनी को अपनी ‘हाई कन्विक्शन’ लिस्ट में शामिल किया है. पिछले कुछ दिनों में जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, आज यानी गुरुवार को शेयरों में हल्की तेजी नजर आ रही है. CLSA ने कहा कि उसे शेयर में जोरदार उछाल की क्षमता नजर आ रही है. जोमैटो के शेयर आज के कारोबार में लगभग 1 फीसदी की तेजी के साथ 246.25 रुपये पर नजर आ रहा.

400 रुपये तक जाएगा स्टॉक

CLSA जोमैटो पर टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से 64 फीसदी की तेजी का अनुमान है. शेयर की कीमत में हाल ही में हुआ सुधार, जो अपने 52 वीक के हाई लेवल से 20 फीसदी नीचे आ गया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी की इस दिग्गज कंपनी में निवेश करने का एक अवसर है.

प्रॉफिट पूल में विस्तार

CLSA के अनुसार, क्विक कॉमर्स प्रॉफिट पूल में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 51 फीसदी रेवेन्यू CGAR की उम्मीद है. हालांकि, क्विक कॉमर्स में तेजी से विस्तार के चलते, जेमौटो के मार्जिन में नरमी आ सकती है. लेकिन व्यापक प्रॉफिट पूल में अगले तीन वर्षों में काफी विस्तार होने का अनुमान है.

जेफरीज ने घटा दिया था प्राइस टार्गेट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 2024 तक स्टॉक में तेज उछाल और क्विक कॉमर्स सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए इस महीने की शुरुआत में ज़ोमैटो के शेयरों की रेटिंग घटाकर ‘होल्ड’ कर दी थी. ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा कि क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के मुनाफे के लिए चिंता का विषय है.

जोमैटो के ब्लिंकिट के अलावा, स्विगी के इंस्टामार्ट, जेप्टो, अमेजॉन और अन्य खिलाड़ी भी क्विक कॉमर्स के कारोबार की रेस में शामिल हो गए हैं. जेफरीज ने जोमैटो पर अपने प्राइस टार्गेट को 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया था.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.