केवल 10 लाख में शुरू हो जाएंगे ये 5 बिजनेस, नौकरी की नहीं रहेगी टेंशन

अगर आप 10 लाख रुपये से कम निवेश में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये 5 बिजनेस ऐसे हैं, जो ज्यादा मुनाफा दे सकते हैं. खुद का बिजनेस शुरू करके आप नौकरी की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.

कम पैसे में शुरु करें ये बिजनेस

अपना बिजनेस शुरू करना एक अहम सपना होता है, लेकिन कई बार पैसों की वजह से हम बिजनेस नहीं कर पाते हैं. लेकिन बदलते दौर में कई ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें कम पैसे में शुरू किया जा सकता है. साथ ही उसमें कमाई के भी अच्छे चांस होते हैं. अगर आप 10 लाख रुपये तक के निवेश वाले बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो हम ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. जिसे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

टिश्यू पेपर बनाने का काम

टिश्यू पेपर की मांग हमेशा रहती है. चाहे वह रेस्टोरेंट हो, चाय की दुकान हो या ऑफिस. आप घर पर ही एक छोटी सी मशीन से टिशू पेपर बनाना शुरू कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत करीब 5 लाख रुपये होती है और यह बिजनेस 10 लाख रुपये के अंदर शुरू किया जा सकता है. इस तरह के बिजनेस एमएसएमई कैटेगरी में आते हैं, ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार की स्कीम के जरिए आसानी से लोन भी मिल सकता है.

फूड डिलीवरी सर्विस

आजकल लोग घर बैठे खाना मंगाना पसंद करते हैं. ऐसे में फूड डिलीवरी सर्विस शुरू करके आप खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. आप जौमैटो, स्विगी जैसे प्लेटफार्म्स पर काम कर सकते हैं या अपनी खुद की डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.

क्लीनिंग सर्विस

आजकल लोग साफ-सफाई के प्रति अधिक जागरूक हो गए हैं. शहरों में बड़े अपार्टमेंट्स, ऑफिस, अस्पताल और घरों में सफाई सर्विस की मांग बढ़ी है. ऐसे में आप एक ऑन-डिमांड क्लीनिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती, बस सही प्लानिंग और मेहनत की जरूरत होती है.

ई-कॉमर्स बिजनेस

ऑनलाइन सामान बेचने का ट्रेंड आजकल बहुत बढ़ चुका है. आप घर से छोटे प्रोडक्ट्स बेचकर अपना ई-कॉमर्स बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पैन कार्ड व जीएसटी नंबर लेना होगा. इसके बाद आप फ्लिपकार्ट, अमेजन या अपने खुद के प्लेटफार्म पर सामान बेच सकते हैं.

फिटनेस सेंटर

आजकल हर कोई फिट रहना चाहता है. दिनभर की थकान के बाद लोग वर्कआउट करने के लिए फिटनेस सेंटर जाते हैं. आप भी एक छोटा फिटनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं. शुरुआत में कुछ मशीनों के साथ काम शुरू करें, और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़े, इसे और भी बड़ा बनाएं. फिटनेस इंडस्ट्री में बहुत अवसर हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है.