AirPods Pro 3 में मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन, AirPods Pro 2 से कितना अलग और कितना बेहतर जानें?
Apple ने अपने नए AirPods Pro 3 को लॉन्च कर दिया है. यह AirPods Pro 2 से कई मामलों में बेहतर और अलग होने वाला है. खासतौर पर इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी, यह इसे अलग-अलग भाषाओं में बात करने वाले लोगों के लिए लैंग्वेज बैरियर को खत्म करेगा.
Apple ने अपने नए AirPods Pro 3 में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे पुराने AirPods Pro 2 से काफी अलग और बेहतर बनाते हैं. सबसे खास फीचर है लाइव ट्रांसलेशन. यह सुविधा बातचीत के दौरान अलग-अलग भाषाओं का रियल टाइम अनुवाद और ट्रांसक्रिप्शन देती है. इससे विदेश यात्रा, इंटरनेशनल मीटिंग या मल्टीलिंगुअल बातचीत के दौरान बड़ी मदद मिलती है. फिटिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें पांच साइज के ईयर टिप्स दिए गए हैं. साथ ही IP57 रेटिंग के चलते ये पानी और धूल से ज्यादा सुरक्षित हैं, जबकि पुराने मॉडल में IPX4 रेटिंग थी.
दमदार नॉइज कैंसलेशन
AirPods Pro 2 में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) बाजार में मौजूद तमाम इयर पॉड्स में सबसे बेहतर माना जाता है. लेकिन AirPods Pro 3 में इसे और बेहतर बनाया गया है. नई जेनरेशन में मल्टीपोर्ट एकॉस्टिक आर्किटेक्चर और फोम इन्फ्यूज्ड ईयर टिप्स दिए गए हैं, जो बाहरी शोर को प्रभावी तरीके से रोकते हैं. इससे यह पहले वाले मॉडल की तुलना में चार गुना ज्यादा नॉइज कैंसलेशन कर पाता है.
33 फीसदी ज्यादा बैटरी लाइफ
AirPods Pro 3 की बैटरी लाइफ AirPods Pro 2 से 33% ज्यादा है. इसकी वजह से बिना रुके लंबे समय तक म्यूजिक, गेमिंग और कॉल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. AirPods Pro 2 ANC ऑन होने पर करीब 6 घंटे तक चलती थी.AirPods Pro 3 में यह बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है, यानी 33% ज़्यादा बैटरी बैकअप.
हैल्थ ट्रैकिंग फीचर
इसके अलावा AirPods Pro 3 हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के साथ आएगा. यह हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी बर्न और एक्टिविटी ट्रैकिंग में भी मदद करेगा. यह डाटा iPhone के फिटनेस ऐप में “वर्कआउट बडी” फीचर के साथ सिंक होता है.
लाइव ट्रांसलेशन
AirPods Pro 3 में Apple इंटेलिजेंस की मदद से रियल-टाइम ट्रांसलेशन सुविधा दी गई है. यह फीचर बातचीत के दौरान तुरंत अनुवाद और ट्रांसक्रिप्शन प्रदान करता है. AirPods Pro 2 में यह सुविधा नहीं मिलती है. इसे AirPods Pro 3 का सबसे दमदार फीचर कहा जा सकता है. यह सही मायनों में लैंग्वेज बैरियर को खत्म कर पाएगा.
भारत में कितनी है कीमत?
भारत में AirPods Pro 2 की कीमत Apple की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 24,900 रुपये है. फिलहाल, AirPods Pro 3 की कीमत रिवील नहीं की गई है. लेकिन, इसकी कीमत AirPods Pro 2 से ज्यादा रहने का अनुमान है. इसकी बिक्री 19 सितंबर, 2025 से शुरू होगी. इसे Apple स्टोर के साथ-साथ अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा.