Apple Live Event: लॉन्च हुए iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max; देखें पूरी डिटेल
Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट आज यानी 9 सितंबर 2025 की रात 10:30 बजे शुरू हुआ और इस इवेंट में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट को लॉन्च भी किया. इनमें AirPods 13 Pro, Apple Watch Series 14, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air, iPhone Pro Max शामिल हैं. सभी के बारे में जानें विस्तार से.
Apple Awe Dropping Event Live: Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट लाइव हो चुका है. 9 सितंबर 2025 की रात 10:30 बजे कंपनी अपने अगले जनरेशन के iPhone सीरीज यानी iPhone 17 को लॉन्च कर चुकी है. इसके अलावा Apple Watch और AirPods जैसे कई दूसरे बड़े प्रोडक्ट्स भी इस इवेंट में पेश किए. एप्पल हर साल अक्टूबर-सितंबर के महीने में अपनी इवेंट में नई पेशकश करता आया है. एप्पल ने सभी प्रोडक्ट को इवेंट में पेश कर दिया है. आइए एक-एक कर सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं. यहां इवेंट का लाइव कवरेज है.
Apple AirPods Pro 3 आया सामने
टिम कुक ने Apple AirPods से शुरुआत की. उन्होंने कहा- “हम AirPods से शुरू कर रहे हैं. ये हेडफोन के लिए नए मानक तय करते हैं.” उन्होंने बताया कि इसमें नया एयरफ्लो सिस्टम दिया गया है, जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है और AirPods Pro 2 की तुलना में दोगुना एक्टिव नॉइज कैंसलेशन प्रदान करता है. नए और बेहतर अपडेट के साथ सामने आया AirPod Pro 3. इससे इतर, इसमें सबसे बड़ा बदलाव लाइव ट्रांसलेशन का है. अब किसी भी भाषा में आप लोगों को लाइव ट्रांसलेशन के साथ सुन सकते हैं.
इससे इतर, यूजर एक दूसरे से फोन पर बात करते हुए भी एक दूसरे की भाषा को आसानी से सुन-समझ सकते हैं. चाहे वह किसी भी भाषा में बोल रहा है. एयरपॉल 3 आपको लाइव ट्रांसलेट करते हुए सामने वाले व्यक्ति की बात को बताएगा. बैटरी बैटरी में भी बढ़ोतरी की गई. पहले जहां सिंगल चार्ज पर 6 घंटे की बैकअप मिलती थी, नए एयरपॉड में 8 घंटे की बैटरी बैकअप मिलेगी. वहीं, एक्टिव वाइस कैंसिलेशन अगर ऑफ कर दिया जाए तो बैकअप 10 घंटे का हो जाएगा.
AirPods Pro 3 अब Apple Intelligence से लैस Live Translation फीचर के साथ आते हैं. सिर्फ एक जेस्चर से आप लाइव ट्रांसलेशन शुरू कर सकते हैं. यह न सिर्फ शब्दों बल्कि वाक्यों के अर्थ को भी तुरंत ट्रांसलेट कर देगा. ट्रांसलेशन आपके iPhone की स्क्रीन पर दिखाई देगा या फिर उसे आवाज के जरिए सुनाया भी जा सकेगा. डिजाइन के मामले में भी बदलाव किए गए हैं. AirPods Pro 3 अब और छोटे हैं और इन्हें कान की नलिका (ear canal) के अनुसार नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जिससे ये बेहतर फिट होते हैं.
अब इनमें 5 अलग-अलग साइज के ईयरटिप्स दिए गए हैं, जो इस तरह इंजीनियर किए गए हैं कि बेहद कठिन वर्कआउट्स के दौरान भी ये कान से नहीं निकलेंगे. साथ ही, IP57 रेटिंग भी दी गई है, जो AirPods में पहली बार देखने को मिल रही है. यह इन्हें धूल और पानी से और ज़्यादा सुरक्षित बनाती है. इससे इतर, कंपनी ने कहा कि उसने बैट्री को रीइंजीनियर किया है जिससे 24 घंटे की बैट्री लाइफ मिलेगी. इसके लिए लोगों के पास जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे कलर्स का विकल्प होगा.
अब बारी Air Watch की
Apple AirPod के बाद कुक दोबारा स्टेज पर Apple Watch के साथ आए. उन्होंने कहा – “आइए देखते हैं कि किस तरह Apple Watch ने लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है।” इसके बाद उन्होंने वॉच के हेल्थ बेनिफिट्स पर बात की, जिनमें फॉल और क्रैश डिटेक्शन, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग समेत कई अहम फीचर्स शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने कुछ मामले बताए जिसमें लोगों को एपल वॉच की वजह से कई फायदे हुए हैं.
Apple Watch Series 11 की पहली झलक सामने आई. यह पहली Apple Watch है जो 5G सेल्युलर टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि यह पिछली Apple Watch Series 10 की तुलना में दो गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है. इसके अलावा, Apple का कहना है कि अब तक लॉन्च की गई सभी वॉच में से यह उनकी सबसे पतली वॉच है. Apple ने नए हेल्थ फीचर्स की भी घोषणा की है. अब Apple Watch समय के साथ अगर हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन के संकेत मिलते ही यूजर को नोटिफाई करेगी.
कंपनी का कहना है, “यह हर केस को डिटेक्ट नहीं कर पाएगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि पहले ही साल में 10 लाख से ज्यादा लोगों को उनकी अनजानी हाईपरटेंशन की जानकारी मिल सकेगी.” इसके लिए कंपनी FDA और दूसरे रेगुलेटर्स से मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है. इसके अलावा, एक नया Sleep Score फीचर भी जोड़ा गया है, जो आपकी नींद की अवधि, रात में कितनी बार आप जगे और हर स्लीप स्टेज में आपने कितना समय बिताया- इन सबका आंकलन करेगा.
आखिर में iPhone 17 की बारी- 4 नए मॉडल की होगी पेशकश
सबसे पहले आया iPhone 17, जो अब 5 नए रंगों में उपलब्ध होगा. Apple ने बताया कि इस मॉडल में 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे डिस्प्ले और भी शार्प और ब्राइट दिखेगा. यह स्मार्टफोन कंपनी के नए Apple A19 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें एक नया Neural Engine भी शामिल है. इसमें 6-कोर CPU दिया गया है, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाएगा बल्कि डिवाइस की बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाएगा.
Apple iPhone 17 अब Ceramic Shield 2 के साथ आएगा, जिसे कंपनी का दावा है कि यह पिछले वर्जन से 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट है. इसमें Apple की ओर से डिजाइन की गई नई स्पेशल कोटिंग दी गई है, जो डिस्प्ले को रोजमर्रा की खरोंचों से सुरक्षित रखती है. इसके अलावा, फोन में 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी जोड़ी गई है, जो ग्लेयर कम करती है और तेज रोशनी में भी स्क्रीन को आसानी से पढ़ने लायक बनाती है. कंपनी ने iPhone 17 को 256GB स्टोरेज स्पेस के साथ लॉन्च किया है.
iPhone Air
Apple ने अपने परिवार में एक नया सदस्य iPhone Air लॉन्च किया है, जो दिखने में काफी शानदार है. यह फोन चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा. कंपनी का दावा है कि यह अपने पिछले सभी मॉडल से ज्यादा ड्युरेबल है. Apple iPhone Air में नया Apple A19 Pro चिपसेट मिल रहा है. यह पहली बार है, क्योंकि पिछले साल जिस Plus मॉडल को यह रिप्लेस कर रहा है, उसमें सिर्फ बेस प्रोसेसर दिया गया था. Apple iPhone 17 Air में भी 48MP का सिंगल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें Optical Image Stabilization (OIS) फीचर भी है. इससे आप बेहतरीन और साफ तस्वीरें खींच सकते हैं.
iPhone Air में नया A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसमें 6-कोर CPU है. Apple का कहना है कि यह अब तक का सबसे तेज स्मार्टफोन CPU है. इसमें नया Apple-डिजाइन किया हुआ मॉडेम C1X है, जो पिछले साल के iPhone 16e वाले C1 मॉडेम से 2 गुना तेज है. Apple ने बताया कि वे कई सालों से Apple Watch और AirPods के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप बना रहे थे, और अब पहली बार यह iPhone में भी आ रही है. यह नया N1 वायरलेस चिप है, जिसमें Wi-Fi 7, Bluetooth और Threads सपोर्ट शामिल है.
iPhone Air में एक सिंगल Fusion कैमरा दिया गया है, जो एक ही कैमरे से 1x और 2x मोड पर फोटो खींच सकता है. Apple का कहना है कि यह सिस्टम iPhone कैमरे की नई और खास सुविधाएं देता है. साथ ही, इसमें वही स्क्वेयर Center Stage सेल्फी कैमरा है, जो iPhone 17 में मिलता है. Apple iPhone Air अब पूरी तरह से eSIM-only है और यह फीचर दुनिया भर में उपलब्ध होगा. Apple का कहना है कि ग्लोबल eSIM कवरेज को देखते हुए iPhone Air को सिर्फ eSIM सपोर्ट के साथ बनाया गया है, जिससे फोन के अंदर ज्यादा जगह बचती है और बैटरी का साइज बढ़ाया जा सकता है.
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro को लेकर Apple का कहना है कि iPhone Air में अब तक का सबसे बेहतर बैटरी बैकअप दिया गया है, जो किसी भी iPhone में मिला हो. इसके अलावा, इसमें पीछे की तरफ तीन 48MP कैमरा सेंसर भी कन्फर्म किए गए हैं. इनमें 1x, 2x, 4x Telephoto और 8x Telephoto मोड मिलते हैं. फोटो के लिए 40x तक डिजिटल जूम दिया गया है. फ्रंट में 18MP Center Stage कैमरा है, जो बाकी iPhone 17 मॉडल्स जैसा ही है. इसके अलावा, iPhone 17 Pro में Dolby Vision HDR, 4K120 और ProRes Log का भी सपोर्ट है.
क्या है कीमत?
iPhone Air, iPhone 17, और iPhone 17 Pro सीरीज के रंग, स्टोरेज विकल्प, और कीमतें इस प्रकार हैं:
मॉडल | रंग विकल्प | स्टोरेज विकल्प | शुरूआती कीमत (INR) |
---|---|---|---|
iPhone Air | Space Black, Cloud White, Light Gold, Sky Blue | 256GB, 512GB, 1TB | ₹1,19,900 |
iPhone 17 | Lavender, Mist Blue, Sage, White, Black | 256GB, 512GB | ₹82,900 |
iPhone 17 Pro | Cosmic Orange, Deep Blue, Silver | 256GB, 512GB, 1TB | ₹1,34,900 |
iPhone 17 Pro Max | Cosmic Orange, Deep Blue, Silver | 256GB, 512GB, 1TB, 2TB | ₹1,49,900 |
ये भी पढ़ें- AirPods Pro 3 में मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन, AirPods Pro 2 से कितना अलग और कितना बेहतर जानें?