लॉन्चिंग से ठीक पहले iPhone 17 के फीचर्स हुए लीक, जानें iPhone 16 से कितना अलग

लीक के मुताबिक इस बार iPhone 17 Pro Max के कैमरे में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें नया रेक्टेंगुलर कैमरा दिया सकता है. हालांकि, इस बार भी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, लेकिन Flash और LiDAR सेंसर को इस बार दूसरी साइड शिफ्ट किया जा सकता है.

iPhone 17 launches Image Credit: Canva/Getty/X

iPhone 17 Series launch Event: Apple आज यानी 9 सितंबर को अपने ‘Awe Dropping’ लाइव इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाल है. यह लॉन्च भारत समेत पूरे ग्लोबल मार्केट में होने वाला है. इसी बीच लॉन्च से ठीक पहले iPhone 17 सीरीज की जानकारियां लीक हो गई हैं. इस लीक के मुताबिक, Apple iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सहित सात नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. इसके साथ ही डिवाइस में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं. भारत में यह इवेंट रात 10:30 बजे लाइव होगा.

लीक के मुताबिक इस बार iPhone 17 Pro Max के कैमरे में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें नया रेक्टेंगुलर कैमरा दिया सकता है. हालांकि, इस बार भी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, लेकिन Flash और LiDAR सेंसर को इस बार दूसरी साइड शिफ्ट किया जा सकता है. साथ ही iPhone 17 Pro Max में अपग्रेडेड 8x टेलीफोटो जूम हो सकता है, जो iPhone 16 Pro Max के 5x जूम से काफी बेहतर है. इसके अलावा, इसमें टाइटेनियम की जगह नया पार्ट- एल्युमीनियम और पार्ट- ग्लास डिजाइन भी दिया जा सकता है.

iPhone 17

iPhone 17 इस सीरीज का बेसिक मॉडल होगा. इसकी स्क्रीन थोड़ी बड़ी, यानी 6.3 इंच की होगी. यह स्क्रीन 120Hz ProMotion डिस्प्ले के साथ आएगी, जो बहुत स्मूथ और हमेशा ऑन रहेगी. सेल्फी कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा, जो पहले से बेहतर तस्वीरें लेगा. इस फोन में Apple का नया A19 प्रोसेसर होगा, जो इसे तेज बनाएगा. यह फोन 25W वायरलेस MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यह छह रंगों में आ सकता है. इसमें स्टील ग्रे, हरा और बैंगनी शामिल है.

iPhone 17 Air

iPhone 17 Air इस सीरीज का सबसे खास और नया मॉडल है. यह बहुत पतला (5.5mm) और हल्का (145 ग्राम) होगा. यह पुराने iPhone Plus की जगह लेगा. इसकी स्क्रीन 6.6 इंच की होगी और इसमें भी ProMotion डिस्प्ले होगा. इसमें एक 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जो एक स्टाइलिश कैमरा बार में होगा. यह फोन A19 चिप और Apple की अपनी C1 मॉडम के साथ आएगा. इसमें 12GB रैम और 3,000mAh की बैटरी होगी. इसमें Action और Camera Control बटन भी होंगे. यह चार खास रंगों में आएगा, जैसे हल्का सुनहरा और स्काई ब्लू.

iPhone 17 Pro और Pro Max

iPhone 17 Pro और Pro Max इस सीरीज के सबसे दमदार मॉडल होंगे. इनमें नया डिजाइन होगा. इसमें पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और एल्यूमिनियम-ग्लास बॉडी होगी. इनकी स्क्रीन पहले से ज्यादा चमकदार होगी. इनमें Apple का नया Wi-Fi 7 चिप होगा. यह इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाएगा. इनका 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 8x ऑप्टिकल जूम देगा और वीडियो 8K क्वालिटी में रिकॉर्ड होंगे. Pro Max में 5,088mAh की बड़ी बैटरी होगी. दोनों फोन 256GB स्टोरेज से शुरू होंगे और नए रंगों, जैसे गहरा नीला और नारंगी में उपलब्ध होंगे.

कीमत

iPhone 17 की कीमत अमेरिका में $799 (लगभग 70414.96 रुपये) से शुरू होगी, जिसमें 128GB स्टोरेज मिलेगा. iPhone 17 Air की कीमत $1,099 (लगभग 96853.62 रुपये) हो सकती है, जिसमें 256GB स्टोरेज होगा. iPhone 17 Pro की कीमत $1,199 (लगभग 105666.51 रुपये) और Pro Max की $1,299 (लगभग 114479.40 रुपये) हो सकती है. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि Pro मॉडल्स की कीमत $1,099 से शुरू हो सकती है.

iPhone 16 और 17 सीरीज की तुलना

विशेषताiPhone 16iPhone 16 ProiPhone 16 Pro MaxiPhone 17iPhone 17 AiriPhone 17 ProiPhone 17 Pro Max
स्क्रीन साइज6.1 इंच6.3 इंच6.9 इंच6.3 इंच6.6 इंच6.3 इंच6.9 इंच
प्रोसेसरA18 चिपA18 Pro चिपA18 Pro चिपA19 चिपA19 चिपA19 Pro चिपA19 Pro चिप
रैम8GB8GB8GB8GB (अनुमान)12GB8GB (अनुमान)8GB (अनुमान)
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB128GB, 256GB, 512GB, 1TB256GB, 512GB, 1TB128GB (अनुमान)256GB (अनुमान)256GB (अनुमान)256GB, 512GB, 1TB (अनुमान)
कैमरा48MP मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड48MP मेन + 48MP अल्ट्रा वाइड + 12MP टेलीफोटो (5x ज़ूम)48MP मेन + 48MP अल्ट्रा वाइड + 12MP टेलीफोटो (5x ज़ूम)48MP मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड48MP सिंगल रियर48MP मेन + 48MP अल्ट्रा वाइड + 48MP टेलीफोटो (8x ज़ूम)48MP मेन + 48MP अल्ट्रा वाइड + 48MP टेलीफोटो (8x ज़ूम)
सेल्फी कैमरा12MP12MP12MP24MP12MP (अनुमान)12MP (अनुमान)12MP (अनुमान)
वीडियो4K 60fps, Dolby Vision4K 120fps, Dolby Vision4K 120fps, Dolby Vision4K 60fps (अनुमान)4K 60fps (अनुमान)8K (अनुमान)8K (अनुमान)
बैटरी22 घंटे वीडियो प्लेबैक27 घंटे वीडियो प्लेबैक33 घंटे वीडियो प्लेबैक22 घंटे (अनुमान)3,000mAh (~20 घंटे अनुमान)27 घंटे (अनुमान)5,088mAh (~30 घंटे अनुमान)
चार्जिंग25W MagSafe, USB-C (USB 2)25W MagSafe, USB-C (USB 3)25W MagSafe, USB-C (USB 3)25W MagSafe, USB-C (USB 3 अनुमान)25W MagSafe, USB-C (USB 3 अनुमान)25W MagSafe, USB-C (USB 3 अनुमान)25W MagSafe, USB-C (USB 3 अनुमान)
डिजाइनएल्यूमिनियम + ग्लासटाइटेनियम + मैट ग्लासटाइटेनियम + मैट ग्लासएल्यूमिनियम + ग्लास (अनुमान)टाइटेनियम-एल्यूमिनियम + ग्लासटाइटेनियम + ग्लास, हॉरिजॉन्टल कैमरा बारटाइटेनियम + ग्लास, हॉरिजॉन्टल कैमरा बार
रंगअल्ट्रामरीन, टीयल, पिंक, सफेद, कालाडेज़र्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, सफेद टाइटेनियम, काला टाइटेनियमडेज़र्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, सफेद टाइटेनियम, काला टाइटेनियमस्टील ग्रे, हरा, बैंगनी (6 रंग)हल्का सुनहरा, स्काई ब्लू (4 रंग)गहरा नीला, नारंगीगहरा नीला, नारंगी
अन्य फीचर्सApple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68 (अनुमान)Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68 (अनुमान)Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68, Wi-Fi 7 (अनुमान)Apple Intelligence, Action बटन, Camera Control, Dynamic Island, IP68, Wi-Fi 7 (अनुमान)

ये भी पढ़े: iPhone 17 Air: 9 सितंबर को होगा लॉन्च, बेहद स्लिम डिजाइन, जानें भारत में क्या हो सकती है कीमत