iOS पर WhatsApp जल्द लाने वाला है Live Photos का सपोर्ट, ऑडियो-वीडियो के साथ भेज पाएंगे फोटो
WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. अब iOS पर Live Photos को उनके असली फॉर्मेट में भेजा जा सकेगा, जिसमें वीडियो और साउंड दोनों शामिल होंगे. यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हो चुका है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचेगा.
iOS WhatsApp Live Photo Update: iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ही फोटो शेयरिंग में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है. अब iOS पर Live Photos को उनके ओरिजिनल फॉर्मेट में भेजा जा सकेगा, जिसमें वीडियो और आवाज भी शामिल होगी. यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए TestFlight (वर्जन 25.24.10.72) पर उपलब्ध है. आइए इसके बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
अब तक क्या होता था?
पहले, WhatsApp पर भेजे गए Live Photos हमेशा स्टिल इमेज में बदल दिए जाते थे, जिससे उनका छोटा वीडियो और आवाज गायब हो जाता था. इसके लिए सिर्फ GIF में बदलना एक विकल्प था, लेकिन इससे मूवमेंट, क्वालिटी और ऑडियो प्रभावित हो जाती थी. वाट्सएप की ओर से की जाने वाले नए अपडेट के बाद, Live Photos पूरा वीडियो और आवाज के साथ भेजे जा सकेंगे.
थंबनेल पर एक Live Photo आइकन दिखाई देगा और रिसीवर प्ले बटन दबाकर मूवमेंट और साउंड देख और सुन सकता है. इसके अलावा, अगर कोई यूजर Live Photo को सेव करता है, तो वह iOS Photos ऐप में भी पूरी तरह जिंदा रहेगी, स्टिल इमेज में बदलने की जगह.
iOS-Android दोनों के लिए फीचर
WhatsApp ने क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट भी जोड़ा है. इसका मतलब है कि iOS से भेजी गई Live Photo Android पर Motion Photo के रूप में दिखेगी. वहीं, Android से भेजी गई Motion Photo iOS पर Live Photo के रूप में दिखाई देगी. इससे iOS और Android यूजर्स के बीच समान अनुभव सुनिश्चित होता है.
यूजर के पास होगा पूरा कंट्रोल
यूजर्स के पास अब विकल्प है कि वे मूवमेंट हटाकर सिर्फ स्टिल इमेज भेजना चाहें. इसके लिए गैलरी और एडिटिंग स्क्रीन में नया टॉगल बटन उपलब्ध होगा. यह फीचर अभी सिर्फ कुछ बीटा यूजर्स के लिए है. लेकिन WhatsApp इसे धीरे-धीरे सभी iOS यूजर्स तक पहुंचाएगा. कुछ स्टेबल App Store यूजर्स भी इसे पहले से देख सकते हैं. आने वाले हफ्तों में इसे व्यापक रूप से रोलआउट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कब आएगा iOS 26? जानें रिलीज डेट, सपोर्टेड iPhones और फीचर्स की पूरी डिटेल