भारतीय iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा ये नया AI फीचर, टिम कुक ने किया ऐलान
Apple के सीईओ ने बताया कि आईफोन यूजर्स के लिए Apple Intelligence फीचर जल्द ही पेश किया जाएगा. ये भारत में लोकलाइज्ड भाषा में उपलब्ध होगा. शुरुआती दौर में ये चुनिंदा आईफोन मॉडल्स में उपलब्ध होगा, बाद में इसे दूसरे मोबाइल फोन में रोलआउट किया जाएगा.

Apple Intelligence: iPhone यूजर्स अब जल्द ही एक नये AI फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसका नाम Apple Intelligence है. इसका ऐलान खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद की. उन्होंने बताया कि ये नया फीचर इंडिया में लोकलाइज्ड अंग्रेजी में उपलब्ध होगा. साथ ही फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियन, और आसान चीनी भाषा में भी होगा. शुरुआती दौर में ये फीचर चुनिंदा iPhone मॉडल्स के लिए होगा. बाद में दूसरे आईफोन के लिए इन फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा. फिलहाल ये फीचर भारत में अवेलेबल नहीं हैं.
टिक कुक ने भारत में एप्पल इंटेलिजेंस के लॉन्च की तारीख भी बताई. उन्होंने बताया कि अप्रैल में यह फीचर भारत में उपलब्ध होगा, जो यहां कि लोकलाइज्ड अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा. एप्पल इंटेलिजेंस को भारतीय यूजर्स के लिए लोकल अंग्रेजी के साथ-साथ कई दूसरी भाषाओं में भी पेश किया जाएगा. एप्पल के सीईओ ने कहा कि उनकी कंपनी Apple इंटेलिजेंस को और आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
यूजर्स में बढ़ी iPhone के लिए दीवानगी
टिक कुक ने कहा कि आईफोन की दीवानगी यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही है. इसकी के चलते iPhone एक्टिव इंस्टॉल बेस बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. हाल ही में कांटार के सर्वेक्षण में पाया गया कि दिसंबर तिमाही में iPhone अमेरिका, चीन के शहरी क्षेत्रों, भारत, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा.
भारत में खुलेंगे 4 नए स्टोर
एप्पल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि भारत कई उभरते बाजारों में सबसे बेहतर विकल्प है. भारत में आईफोन को लेकर अच्छा रिस्पांस है. यहां दिसंबर की तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री की. यही वजह है कि कंपनी ने यहां सबसे ज्यादा स्टोर खोलने का मन बनाया है. भारत में चार नए स्टोर खाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किसने बनाई Suzlon Energy जिसका अमेरिका तक बजता है डंका, जिन्हें कहते हैं ‘विंडमैन’
क्या है एप्पल इंटेलिजेंस की खासियत?
Apple इंटेलिजेंस एक व्यक्तिगत इंटेलिजेंस सिस्टम है जो आपके iPhone, iPad और Mac के ओरिजन में एक पॉवरफुल जनरेटिव मॉडल देता है. यह यूजर्स को संवाद करने, काम करने और खुद को एक्सप्रेस यानी अभिव्यक्त करने में मदद मिलेगी.
Latest Stories

बढ़ती जा रही AI की बिजली की भूख, फ्रांस सहित दुनिया के सैकड़ों देशों से ज्यादा है डाटा सेंटर की ऊर्जा खपत

सरकार के इस ऐप से बंद हो जाएंगी मार्केटिंग कॉल, आप खुद कंट्रोल कर सकेंगे SMS से लेकर Unkown नंबर

ऑनलाइन फ्रॉड से निपटने के लिए एयरटेल का बड़ा कदम, लॉन्च किया ये दमदार तरीका; फ्री में मिलेगी सर्विस
