eSIM से भी फ्रॉड, सरकार ने दी चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका

भारत सरकार ने ई-सिम साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. इस नए तरीके में ओटीपी के बिना ही लोगों के बैंक खातों से पैसे चुरा लिए जा रहे हैं. साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने से बचें और सतर्क रहें.

eSIM scam Image Credit: X/CyberDost

eSIM scam: भारत सरकार ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को एक नए और खतरनाक ई-सिम साइबर फ्रॉड के खिलाफ चेतावनी जारी की है. इस स्कैम के जरिए धोखेबाज बिना ओटीपी या एटीएम डिटेल्स के पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे चुरा रहे हैं. भारतीय साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) ने यह अलर्ट एक हालिया घटना के बाद जारी किया, जिसमें स्कैमर्स ने इस तरीके से एक पीड़ित के खाते से 4 लाख रुपये उड़ा लिए. यह घोटाला तेजी से फैल रहा है, और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कैसे होता है स्कैम?

आई4सी ने इस फ्रॉड के तौर-तरीकों में बताया है. स्कैमर्स पहले पीड़ित को फोन करते हैं और एक मैलिशियस ई-सिम एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं. जैसे ही पीड़ित इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फिजिकल सिम खुद ही ई-सिम में बदल जाता है. इससे असली सिम नेटवर्क सिग्नल खो देता है और इनएक्टिव हो जाता है, जिससे कॉल्स और मैसेजेस बंद हो जाते हैं. इसके बाद, बैंक ट्रांजेक्शन के ओटीपी सहित सारी कम्युनिकेशन स्कैमर्स के ई-सिम पर रीडायरेक्ट हो जाती है. इस तरह, धोखेबाज पीड़ित के फोन नंबर पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं और आसानी से बैंक ट्रांजेक्शन शुरू कर पैसे चुरा लेते हैं. हालिया मामले में, एक यूजर ने अनजान लिंक पर क्लिक किया, और मिनटों में उसका सिम इनएक्टिव हो गया, जिसके बाद स्कैमर्स ने 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए.

खुद को कैसे बचाएं

नागरिकों की सुरक्षा के लिए आई4सी ने तीन अहम सुझाव दिए हैं –

ठगी के बाद ऐसे करें शिकायत

अगर आप ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध के शिकार हुए हैं, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए दो मुख्य तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सीधे कॉल करके साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप cybercrime.gov.in पर जाकर भी ठगी को रिपोर्ट कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: Facebook पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर हो रहा फर्जीवाड़ा, पहले दोस्ती फिर जालसाजी, ऐसे रहें सेफ