PM मोदी ने पेश किया पहला Made in Bharat चिप, ISRO की सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी में हुआ तैयार

2 सितंबर, 2025 को Semicon India कॉन्फ्रेंस के चौथे संस्करण में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली स्वदेशी विक्रम 32-बिट प्रोसेसर चिप लॉन्च की, जिसे पीएम मोदी को भेंट किया गया. यह सम्मेलन सेमीकंडक्टर, AI, 5G और डिजिटल इकॉनमी पर केंद्रित है, जिसमें 48 देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रमाण है.

First ‘Made in India’ Chips Image Credit: Canva/ Money9

First ‘Made in India’ Chips: प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी तरह स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप पेश किया है. इसका नाम विक्रम 32-बिट प्रोसेसर’ (Vikram 32-bit chip) है. इसे ISRO की सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी में विकसित किया गया है. Semicon India कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी को यह चिप भेंट की.

क्या है सरकार की योजना?

सरकार ने बताया कि अगले 2-3 महीनों में दो और प्लांट्स से चिप्स तैयार होंगे. चार और सेमिकॉन यूनिट्स के मैन्युफैक्चरिंग पर भी तेजी से काम हो रहा है. इसका सीधा असर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार पैदा करने पर होगा.

दुनिया भारत पर विश्वास करती है: मोदी

इस सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है. दुनिया भारत पर विश्वास करती है. दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य गढ़ने के लिए तैयार है. सेमीकंडक्टर की दुनिया में चिप्स को डिजिटल हीरा माना जाता है. हमारा सेमीकंडक्टर प्रयास केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है; हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा.

सेमीकॉन इंडिया 2025 को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा, “कुछ साल पहले ही हम अपने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी दृष्टिकोण से प्रेरित होकर एक नई शुरुआत करने के लिए पहली बार मिले थे, हमने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन लॉन्च किया. 3.5 साल की छोटी सी अवधि में ही दुनिया भारत की ओर विश्वास से देख रही है. आज पांच सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. हमने अभी-अभी पीएम मोदी को पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप भेंट की है.”

यह भी पढ़ें: ₹15 लाख तक सैलरी से कमाई, जानें कौन सी टैक्स रिजीम बेहतर, 15 सितंबर आखिरी मौका, ये है फॉर्मूला

Latest Stories

कितनी पावरफुल है मेड इन इंडिया विक्रम चिप, जो भारत के लिए बना आत्मनिर्भर मोमेंट; देगा सुपर पावर का रसूख

eSIM से भी फ्रॉड, सरकार ने दी चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका

9 सितंबर के बाद बाजार में नहीं मिलेंगे iPhone के ये मॉडल्स, तीन Macbook भी अब इस लिस्ट में शामिल

WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! हैकर्स ऑथराइजेशन बायपास कर चुरा सकते हैं डेटा, सरकार ने दी चेतावनी; जानिए कैसे बचें

गूगल क्रोम के इंटरफेस में होने वाले हैं 3 बड़े बदलाव, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया लुक

डिजिटल वॉच से भी स्‍मार्ट है विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी, समय के साथ पंचाग, नक्षत्र, व्रत की भी देगी डिटेल