BSNL ने लगाये 97000 से ज्यादा स्वदेशी 4G साइट, 93000 से अधिक हुए सक्रिय; जल्द मिलेगी 5G अपग्रेड की सुविधा

BSNL ने देशभर में 97000 से अधिक स्वदेशी 4G साइट स्थापित कर दी हैं, जिनमें से 93511 साइट 31 अक्टूबर तक चालू हैं. सरकार के अनुसार यह उपकरण आगे चलकर 5G में आसानी से अपग्रेड किये जा सकेंगे. डिजिटल भारत निधि के तहत नए 4G टावरों में सोलर पावर का यूज बढ़ रहा है.

BSNL अपने नेटवर्क को तेजी से मजबूत कर रही है. Image Credit:

BSNL अपने नेटवर्क को तेजी से मजबूत कर रही है. सरकार ने संसद में बताया कि BSNL ने अब तक कुल 97068 स्वदेशी 4G साइट स्थापित कर ली हैं. इनमें से 93511 साइट 31 अक्टूबर तक चालू हो चुकी हैं. यह पूरा प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत के तहत चलाया जा रहा है. कंपनी द्वारा लगाये गये सभी 4G इक्विपमेंट टेक्निकल रूप से 5G में अपग्रेड किये जा सकेंगे. साथ ही BSNL कई सरकारी योजनाओं के तहत दूरदराज इलाकों में भी नेटवर्क का विस्तार कर रही है.

स्वदेशी 4G साइट की तेजी से स्थापना

BSNL ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी तकनीक से तैयार 4G साइट देशभर में लगानी शुरू की थी. सितम्बर 2023 से उपकरणों की सप्लाई शुरू हुई थी. अब तक कुल 97068 साइट लगाई जा चुकी हैं और अधिकांश साइट ऑन एयर हो चुकी हैं. इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क कवरज बेहतर हो रहा है.

5G में अपग्रेड होने वाले इक्विपमेंट

सरकार ने बताया कि BSNL द्वारा लगाये जा रहे सभी 4G इक्विपमेंट तकनीकी रूप से 5G में बदले जा सकते हैं. इससे भविष्य में 5G रोल आउट की लागत कम होगी और नेटवर्क को तेज गति से अपग्रेड किया जा सकेगा. यह कदम BSNL के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण साबित होगा.

नेटवर्क मजबूत करने के प्रयास

BSNL अपने टावरों पर लगी पुरानी बैटरी को चरणबद्ध तरीके से बदल रही है. इसके अलावा जरूरी क्षेत्रों में DG सेट तैनात किये जा रहे हैं ताकि सेवा बाधित न हो. यह सुधार BSNL के नेटवर्क को अधिक विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं.

सोलर पावर से नए 4G टावरों को ऊर्जा

डिजिटल भारत निधि कार्यक्रम के तहत BSNL नए 4G टावरों में सोलर पावर को मुख्य एनर्जी सोर्स के रूप में उपयोग कर रही है. इससे एनर्जी घटती है और बिजली की कमी वाले क्षेत्रों में नेटवर्क लगातार चलता रहता है. कंपनी का लक्ष्य अधिक से अधिक टावरों को सोलर आधारित बनाना है.

बार्डर एरिया में नेटवर्क विस्तार

BSNL सरकार के कई प्रोजेक्ट जैसे 4G सैचुरेशन स्कीम, बॉर्डर आउट पोस्ट कनेक्टिविटी और LWE फेज 1 के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी टावर लगाकर नेटवर्क मजबूत कर रही है. इससे सुरक्षा से जुडी एजेंसियों और स्थानीय नागरिकों दोनों को बेहतर संचार सुविधा मिल रही है.

क्वालिटी को प्राथमिकता

केंद्र सरकार ने BSNL के अधिकारियों से क्वालिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है. साथ ही कंपनी को नए रेवेन्यू सोर्स पर भी ध्यान देने की सलाह दी गई है.