Realme P4x 5G हुआ लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले समेत शानदार फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
Realme ने मिड-रेंज सेगमेंट में 7000mAh बैटरी वाले Realme P4x 5G को लॉन्च कर बड़ी बैटरी की समस्या को दूर करने की कोशिश की है. इस हैंडसेट में न केवल बड़ी बैटरी दी गई है बल्कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फास्ट चिपसेट को भी शामिल किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस रियलमी P4x 5G की क्या खासियतें हैं और इसकी कीमत कितनी है.
Realme P4x 5G: अगर आप आने वाले दिनों में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Realme का P4x 5G आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आज यानी 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे यह फोन लॉन्च हो चुका है. अधिकतर मिड-रेंज वाले फोन्स में बैटरी बैकअप की समस्या रहती है, क्योंकि छोटी बैटरी होने पर उन्हें बार-बार चार्ज में लगाना पड़ता है. ऐसे में Realme ने मिड-रेंज सेगमेंट में 7000mAh बैटरी वाले Realme P4x 5G को उतारकर बड़ी बैटरी की समस्या को दूर करने की कोशिश की है. इस हैंडसेट में न केवल बड़ी बैटरी दी गई है बल्कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फास्ट चिपसेट को भी शामिल किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस रियलमी P4x 5G की क्या खासियतें हैं और इसकी कीमत कितनी है.
डिस्प्ले और डिज़ाइन
फोन में 6.72-इंच का फुल-HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Realme के अनुसार डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है. यह डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और वाटर स्प्लैश से सुरक्षित रहता है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
Realme P4x 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर तैयार हुआ है. फोन में अधिकतम 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन 18GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट करता है, जिससे मल्टीटास्किंग और भी स्मूथ हो जाती है.
कैमरा सेटअप
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
कूलिंग सिस्टम और ऑडियो
हेवी यूज और गेमिंग के दौरान फोन गरम न हो, इसके लिए इसमें Realme का Frozen Crown Cooling System दिया गया है. इसमें 5300mm वेपर चैम्बर, स्टील और कॉपर-ग्रेफाइट कोटिंग शामिल है. ऑडियो क्वालिटी के लिए फोन Hi-Res ऑडियो और OReality-supported स्पीकर के साथ आता है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Realme P4x 5G की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी 7,000mAh की बैटरी है. यह 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, बायपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. बड़ी बैटरी के बावजूद फोन सिर्फ 8.39mm पतला है और वजन 208g है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
Realme P4x 5G की किससे होगी टक्कर
15,000 से 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में इस फोन की सीधी टक्कर OPPO K13 5G, vivo T4x 5G, Motorola Edge 60 Stylus और realme 15x 5G जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.
कितनी है कीमत
- Realme P4x 5G की शुरुआती कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 15,499 रुपये है.
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.
- टॉप मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है.
इसे भी पढ़ें- BSNL ने लगाये 97000 से ज्यादा स्वदेशी 4G साइट, 93000 से अधिक हुए सक्रिय; जल्द मिलेगी 5G अपग्रेड की सुविधा