टास्क फ्रॉड से रहें अलर्ट, नहीं तो अनजानें में गंवा बैठेंगे कमाई, ऐसे करें बचाव
मुंबई में एक 17 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में पता चला कि उसे ऑनलाइन टास्क देकर पैसे दिलाने का झांसा दिया गया था. उसने शुरू में कुछ पेमेंट भी प्राप्त किया, लेकिन बाद में आरोपियों ने 49000 रुपये की मांग की और पैसे लौटाए बिना और अधिक रकम की डिमांड की.
Cyber Fraud: मुंबई में एक 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में सामने आया कि वह टास्क फ्रॉड का शिकार हुआ था और 49000 रुपये गंवा बैठा. उसके पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को 12वीं पास करने पर फोन गिफ्ट किया था, जो बाद में टूट गया. फोन की जांच से आरोपी लोगों की पहचान हुई और पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. यह घटना ऑनलाइन फ्रॉड के खतरों पर चेतावनी देती है. तो आइये जानते है कि क्या होता है टास्क फ्रॉड और इसको अपराधी कैसे अंजाम देते है.
टास्क फ्रॉड क्या है और कैसे होता है
टास्क फ्रॉड में आरोपी WhatsApp या सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को छोटे-छोटे टास्क करने का ऑफर देते हैं. जैसे किसी ऐप की रेटिंग देना या फॉर्म भरना. शुरुआत में पीड़ित को थोड़े पैसे दिए जाते हैं, जिससे भरोसा बनता है. बाद में आरोपी बड़ी रकम की मांग करने लगते हैं और पैसे वापस नहीं करते.
फोन जांच से हुआ खुलासा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई मामले में पुलिस ने किशोर के फोन की तकनीकी जांच की. जांच में पता चला कि किशोर ने आरोपी लोगों के साथ ऑनलाइन बातचीत की थी. इसके आधार पर GRP ने आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की. पुलिस ने बताया कि यह टास्क फ्रॉड साइबर अपराध का गंभीर उदाहरण है और ऑनलाइन सतर्क रहने की जरूरत बताता है.
ये भी पढ़ें- Apple ने ठुकराया सरकारी आदेश! ‘Sanchar Saathi’ ऐप को प्रीलोड करने से किया इनकार, प्राइवेसी पर जताई चिंता
टास्क फ्रॉड से कैसे बचें
- अनजान लोगों के ऑफर्स पर तुरंत भरोसा न करें
- टास्क के लिए पैसे मांगने पर सतर्क रहें
- संदिग्ध लिंक और सोशल मीडिया प्रोफाइल से दूर रहें
- किसी भी धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस को दें
- डिजिटल लेनदेन में हमेशा सुरक्षित माध्यम का प्रयोग करें
पहले भी हुई घटनाएं
इस साल जुलाई में भी एक युवा साइबर फ्रॉड का शिकार होकर आत्महत्या कर गया था. उस मामले में भी Kurla GRP ने FIR दर्ज की थी. विशेषज्ञ कहते हैं कि टास्क फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Isurance claim का झांसा देकर बुजुर्गों से हो रही ठगी, सरकार की चेतावनी, सेफ रहने के लिए अपनाएं ये तरीका