iPhone 17 खरीदने पर कर सकते हैं बड़ी बचत, इन क्रेडिट कार्ड्स से मिलेंगे ₹30000 तक के फायदे

Apple ने iPhone 17, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लॉन्च कर दिए हैं. भारत में प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है. इन फोनों की कीमतें 82,900 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जाती हैं. अगर आप इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो सही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके हजारों रुपये तक कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स बचा सकते हैं. जानें डिटेल में.

लॉन्च हुआ iPhone 17 Pro Image Credit: @apple.com

Apple 17 with big discount: Apple ने हाल ही में iPhone 17, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लॉन्च किया है. भारत में इन फोनों की प्री-बुकिंग 12 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है और 19 सितंबर से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नए iPhones की कीमतें 82,900 रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक जाती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन्हें खरीदते समय पैसे कैसे बचाए जाएं. दरअसल, अगर आप सही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और डिस्काउंट के जरिए हजारों से लेकर लाखों रुपये तक का फायदा मिल सकता है.

HDFC Infinia Metal Car से कितनी बचत?

सबसे पहले बात करते हैं HDFC Infinia Metal Card की. इस कार्ड से iPhone Pro Max खरीदने पर आपको करीब 20,000 रुपये के रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते हैं. HDFC Diners Club Black और Biz Black Card से भी स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारी करने पर लगभग 15,000 पॉइंट्स तक मिल जाते हैं, जिससे iPhone की वास्तविक कीमत काफी घट जाती है.

5000 रुपये तक का कैशबैक

ICICI Emerald Private Metal Card से iPhone खरीदने पर सीधा 5,000 रुपये कैशबैक मिलता है. इसके अलावा हर खरीदारी पर मिलने वाले पॉइंट्स भी आपके खर्च को और कम कर देते हैं. वहीं, Axis Magnus Burgundy Card से भी आपको 12 EDGE पॉइंट्स हर 200 रुपये खर्च पर मिलते हैं. साथ ही Axis Bank इस पर फ्लैट 5,000 रुपये कैशबैक भी दे रहा है, जिससे iPhone 17 की कीमत लगभग 77,900 रुपये तक आ जाती है.

प्रीमियम कार्ड न हो तो?

अगर आप प्रीमियम कार्ड इस्तेमाल नहीं करते तो भी चिंता की बात नहीं है. SBI Cashback Card पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलता है. यानी iPhone खरीदने पर लगभग 4,145 रुपये तक का सीधा फायदा. Amazon Pay ICICI Card पर प्राइम मेंबर्स को 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3X पॉइंट्स मिलते हैं. इसी तरह Flipkart Axis Credit Card से 5 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलता है, हालांकि इसकी लिमिट एक क्वार्टर में 4,000 रुपये तक है.

फायदेमंद हो सकते हैं कार्ड्स से खरीदारी

कुल मिलाकर, अगर आप iPhone 17 सीरीज का कोई मॉडल लेने की सोच रहे हैं तो सही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके आप हजारों से लेकर लाखों रुपये तक बचा सकते हैं. प्रीमियम कार्ड्स जैसे HDFC Infinia, HDFC Diners Club Black, ICICI Emerald और Axis Magnus से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. वहीं, SBI Cashback, Amazon Pay ICICI और Flipkart Axis Card जैसे आम क्रेडिट कार्ड्स भी आपको अच्छे-खासे ऑफर्स दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शुरू हुई iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग…जानें कहां व कितने में होगी बुकिंग