Motorola ने लॉन्च किया Moto Pad 60 NEO, दमदार हैं फीचर्स ; जानें कीमत

मोटोरोला ने भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 NEO लॉन्च किया है. इसमें 11 इंच का 2.5K 90Hz डिस्प्ले, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. टैबलेट 7040mAh बैटरी और Android 15 पर काम करता है. इसमें क्वाड स्पीकर्स, Dolby Atmos और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट है.

मोटोरोला ने भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 NEO लॉन्च किया है. Image Credit:

Moto Pad 60 NEO: भारत में टैबलेट सेगमेंट में मोटोरोला ने अपना नया Moto Pad 60 NEO लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 2.5K 90Hz डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. यह टैबलेट सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का 5G टैबलेट बताया जा रहा है. इसमें मोटो पेन बॉक्स के साथ मिलता है और कीमत भी किफायती रखी गई है. टैबलेट में दमदार बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट दिया गया है.

डिस्प्ले और डिजाइन

Moto Pad 60 NEO में 11 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. डिस्प्ले TÜV Rheinland Flicker Free और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन से लैस है जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर असर कम होता है. इसका डिजाइन काफी स्लिम है और मोटाई सिर्फ 6.99 मिमी है.

ये भी पढ़ें- अब और भी आसान होगा ऑनलाइन पेमेंट, NPCI लॉन्च करेगी Netbanking 2.0; ये चार बैंक देंगे सर्विस !

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

इस टैबलेट में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर काम करता है और इसमें Arm Mali-G57 MC2 GPU ग्राफिक्स के लिए मौजूद है.

कैमरा और ऑडियो

Moto Pad 60 NEO में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टैबलेट में क्वाड स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है.

कनेक्टिविटी और बैटरी

यह टैबलेट 5G, 4G LTE, WiFi 802.11 ac, Bluetooth 5.2 और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट भी मौजूद है. टैबलेट में 7040mAh की बैटरी है जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है. बॉक्स में कंपनी 68W का चार्जर दे रही है.

कितनी है कीमत

Moto Pad 60 NEO को कंपनी ने Pantone Bronze Green कलर में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है और यह सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा. यह टैबलेट Flipkart, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर 22 सितम्बर से उपलब्ध होगा. बैंक ऑफर के साथ इसकी इफेक्टिव कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी.

Latest Stories

आज शाम इतने बजे से भारत में शुरू होगी iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग…जानें कहां व कितने में होगी बुकिंग

घिबली के बाद इस वायरल 3D मॉडल का क्रेज, आप भी अपने मोबाइल से बना सकते हैं फ्री में; तुरंत देखें स्टेप्स

चंडीगढ़ में कारोबारी से ट्रेडिंग के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी, मैसेजिंग ऐप्स के जरिए बनाया शिकार; ऐसे रहें सेफ

अब और भी आसान होगा ऑनलाइन पेमेंट, NPCI लॉन्च करेगी Netbanking 2.0; ये चार बैंक देंगे सर्विस !

Youtube का नया फीचर, ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेंगे अलग-अलग विज्ञापन; कई भाषाओं में उपलब्ध होगा कंटेंट

ई-ऑक्शन में सस्ते घर खरीदने का सोच रहे हैं आप? कहीं हो न जाएं धोखाधड़ी का शिकार; जान लें ठगों के पैंतरे