क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट रहें, इन गलतियों से मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट, इन जगहों पर यूज करना पड़ेगा भारी
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के साथ क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्रॉड का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. पेट्रोल पंप, एटीएम, फ्री वाईफाई, अनजान वेबसाइट और थर्ड पार्टी ऐप्स पर कार्ड इस्तेमाल करने से डिटेल चोरी हो सकती है. साइबर ठग फर्जी लिंक और मैलवेयर के जरिये फ्रॉड करते हैं.
Cyber Fraud Risk: डिजिटल पेमेंट के दौर में क्रेडिट कार्ड लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. लेकिन इसकी सुविधा के साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. हाल के मामलों में देखा गया है कि छोटी सी लापरवाही से कार्ड डिटेल चोरी हो जाती है और खाते से पैसे निकल जाते हैं. पेट्रोल पंप, फ्री वाईफाई और अनजान वेबसाइट जैसे प्लेटफॉर्म फ्रॉड के बड़े अड्डे बनते जा रहे हैं. ऐसे में कार्ड यूजर्स को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
सबसे ज्यादा रिस्क में क्रेडिट कॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल पंप, एटीएम मशीन, होटल और रेस्टोरेंट में कार्ड देना जोखिम भरा हो सकता है. कई बार कार्ड आंखों से ओझल होते ही उसकी डिटेल कॉपी कर ली जाती है. इसके अलावा अनजान वेबसाइट, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म और थर्ड पार्टी ऐप्स पर कार्ड डालना साइबर अपराधियों को मौका देता है. फ्री वाईफाई नेटवर्क पर ट्रांजेक्शन करने से भी डेटा चोरी का खतरा बढ़ जाता है.
कार्ड डिटेल चोरी कर कैसे होता है फ्रॉड
साइबर ठग फर्जी लिंक, ईमेल और वेबसाइट के जरिये यूजर्स को जाल में फंसाते हैं. एक बार कार्ड नंबर, सीवीवी या पासवर्ड मिलते ही खाते से बिना जानकारी के पैसे निकाल लिए जाते हैं. कई मामलों में यूजर्स को तब पता चलता है जब अकाउंट बैलेंस कम हो चुका होता है. स्पाइवेयर और मैलवेयर भी कार्ड डिटेल चुराने का बड़ा जरिया बन चुके हैं.
ट्रांजेक्शन अलर्ट और स्टेटमेंट से मिलेगी सुरक्षा
हर क्रेडिट कार्ड यूजर को ट्रांजेक्शन अलर्ट जरूर एक्टिव रखना चाहिए. इससे हर खर्च की जानकारी तुरंत मिल जाती है. इसके साथ ही महीने के स्टेटमेंट को ध्यान से जांचना बेहद जरूरी है. अगर कोई अनजान ट्रांजेक्शन दिखे तो तुरंत बैंक को सूचना दें. समय रहते शिकायत करने से नुकसान रोका जा सकता है.
पासवर्ड और पिन की सुरक्षा है सबसे अहम
क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड और पिन किसी के साथ शेयर करना बड़ी गलती हो सकती है. इन्हें समय समय पर बदलते रहना चाहिए. पब्लिक कंप्यूटर या फ्री वाईफाई पर कार्ड डिटेल डालने से बचना जरूरी है. कार्ड हमेशा अपनी मौजूदगी में ही स्वाइप करवाएं ताकि गलत इस्तेमाल न हो.
ये भी पढ़ें- फ्री में Movie देखना पड़ सकता है भारी, थर्ड पार्टी ऐप से चोरी हो रहा आपका डेटा, सरकार की चेतावनी
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें
सुरक्षित रहने के लिए केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. कार्ड पर लिमिट सेट करना और जरूरत न होने पर कार्ड को ब्लॉक करना भी समझदारी है. टोकनाइजेशन जैसे विकल्प अपनाकर ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे को कम किया जा सकता है. सतर्कता ही क्रेडिट कार्ड से होने वाले साइबर फ्रॉड से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है.