Cryptocurrency Scam: सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ठगी के ये 5 तरीके, जानें कैसे करें अपना बचाव?

क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े स्कैम और फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं. यहां ऐसे तरीकों की पहचान की गई है, जिनका ठगी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही बताया गया है कि किस तरह आप अपने क्रिप्टो एसेट्स को सुरक्षित रख सकते हैं.

क्रिप्टो मालवेयर Image Credit: Money9live

स्कैमर लगातार आपका पैसा चुराने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. बैंक खाते हों या क्रिप्टो वॉलेट हर जगह साइबर अपराधी आम लोगों को चूना लगा रहे हैं. ब्लॉकचेन डाटा एनालिसिस करने वाली फर्म चेन एनालिसिस के मुताबिक ठगों ने क्रिप्टो निवेशकों को एक साल में 14 अरब डॉलर से ज्यादा की चपत लगाई है. यहां वे पांच सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ठगी के तरीकों के बारे में बताया गया है.

फेक वेबसाइट

स्कैमर्स की तरफ से क्रिप्टो निवेशकों के साथ ठगी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में फेक वेबसाइट अव्वल हैं. आमतौर पर ऐसी वेबसाइट असली वेबसाइट जैसी ही दिखती हैं. इससे अक्सर निवेशक धोखा खा जाते हैं.

फिशिंग स्कैम

क्रिप्टो फिशिंग स्कैम के जरिये भी अक्सर निवेशकों को चूना लगाया जाता है. फिशिंग स्कैमर्स आमतौर पर क्रिप्टो वॉलेट प्राइवेट की को निशाना बनाते हैं. फिशिंग असल में निवेशकों को ललचाने की प्रक्रिया है. इसमें ई-मेल या दूसरे तरीकों से निवेशकों को फेक वेबसाइट तक लाया जाता है. आमतौर पर ज्यादा मुनाफे के लालच में लोग ऐसे जाल में फंस जाते हैं.

पंप एंड डंप स्कीम

इसमें स्कैमर्स की तरफ से ईमेल, फेसबुक, एक्स या टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के जरिये किसी खास करेंसी या टोकन को प्रचारित किया जाता है. खुद अपने स्तर पर रिसर्च नहीं करने वाले निवेशक ऐसी टिप्स के बहकावे में आ जाते हैं. बड़ी संख्या में जब लोग किसी एक टोकन को खरीदते हैं, तो इससे उसकी कीमत बढ़ने लगती है. इसी दौरान स्कैमर ऊंची कीमत पर उसे बेचकर निकल जाते हैं. बाद में आम निवेशक फंसे रह जाते हैं.

फेक ऐप्स के जरिये ठगी

फेक वेबसाइट्स की तरह है स्कैमर फेक ऐप भी बनाते हैं. यहां तक कि ऐसे ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल प्ले पर भी मौजूद हो सकते हैं. हालांकि, ऐप स्टोर्स की तरफ से अक्सर ऐसे ऐप्स को हटाया जाता है, लेकिन कुछ ही समय में कई लोग इनके शिकार हो चुके होते हैं.

बड़े सितारों से फेक प्रचार

स्कैमर अक्सर बड़े-बड़े चेहरों का अपने प्रचार में इस्तेमाल करते हैं. जाहिर तौर पर इन हस्तियों को कई बार इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनके नाम का ठगी में इस्तेमाल हो रहा है. जब तक मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंचता है, ठग अपना काम कर चुके होते हैं. क्रिप्टो ठगी में अक्सर एलन मस्क के नाम का जमकर इस्तेमाल होता है. मस्क के नाम से फर्जी पोस्ट बनाकर बताया जाता है कि उन्होंने किसी खास टोकन या करेंसी में निवेश किया है.

मुफ्त बांटने के नाम पर ठगी

यह वह तरीका है, जिसमें स्कैमर दावा करते हैं कि आप उन्हें क्रिप्टोकरेंसी भेजें, उसे वे डबल करके आपको लौटा देंगे. इसे गिवअवे स्कैम के रूप में जाना जाता है. अक्सर सोशल मीडिया के जरिये ऐसे स्कैम्स को अंजाम दिया जाता है.

खुद को कैसे बचाएं?

ज्यादातर क्रिप्टो फ्रॉड बहुत ही चालाकी और सफाई से अंजाम दिए जाते हैं. यहां कुछ कदम दिए गए हैं, जिन्हें आप खुद को बचाने के लिए उठा सकते हैं.

  1. अपने वॉलेट को हर हाल में सुरक्षित रखें. चाहे कितना भी बड़ा लालच मिले, कभी भी कोई ऐसा कदम नही उठाएं, जिससे आपकी प्राइवेट की लीक हो जाए.
  2. वॉलेट को लगातार चेक करते रहें, खासतौर पर अगर कोई बहुत छोटा सा भी ट्रांजेक्शन ऐसा होता है, जो संदिग्ध है, तो तुरंत पहले वॉलेट से पूरी रकम दूसरी जगह ट्रांसफर करें.
  3. भुगतान में सावधानी बरतें. किसी को भुगतान करें, तो एक साथ पूरा भुगतान नहीं करें, पहले बहुत छोटी रकम भेजें और पुष्टि करें कि रकम जिसे भेजी गई है, उसे ही मिली है. पुष्टि के बाद ही पूरी रकम ट्रांसफर करें.
  4. लालच नहीं समझदारी से निवेश करें. हमेशा निवेश लालच में आकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर करें. अगर आप किसी चीज में निवेश की पूरी पक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं, तो उससे दूर रहें.
  5. सोशल मीडिया पर सावधान रहें. फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले सोशल मीडिया से निकलकर आते हैं. यहां कई बार आपके जान-पहचान के लोगों के नाम से फर्जी आइडी बनाकर, या किसी प्रतिष्ठित फर्म के नाम पर भी चूना लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Crypto Wallet की ऐसे करें सुरक्षा, हैकर पकड़ लेंगे अपना सिर, नहीं कर पाएंगे सेंधमारी