पाकिस्तान अब मोबाइल के जरिए आम जनता पर कर रहा है हमला, अनजान नंबर से आए ये मैसेज तो करें तुरंत डिलीट

पाकिस्तान से भारत पर एक नया हमला शुरू हो चुका है, जो न बम से है, न मिसाइल से बल्कि आपके मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन से। कुछ खतरनाक फाइलें सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भारत में फैलाई जा रही हैं. इनका असर क्या हो सकता है? जानिए पूरी खबर में…

पाकिस्तान से साइबर हमला शुरू Image Credit: FreePik

Pakistan Cyber Attack: भारत-पाक तनाव के बीच एक नई और खतरनाक चेतावनी सामने आई है. सुत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से साइबर अटैक शुरू हो गया है और इसी के वह भारत में साइबर जाल फैलाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत के सिविलियन इलाकों पर हमला कर रहा है. और अब इस साइबर अटैक के जरिए भी वह आम लोगों को अपना शिकार बनाना चाहता है. जानकारी के मुताबिक, अगर आपको किसी अनजान नंबर या ईमेल आईडी से ‘Dance of the Hillary’, ‘Tasksche.exe’ या किसी भी अन्य अज्ञात नाम से कोई वीडियो, ऑडियो या इमेज फाइल मिलती है, तो कृपया उसे डाउनलोड या ओपन न करें. ये फाइलें मालवेयर या ट्रोजन वायरस हो सकती हैं जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर सकती हैं.

विशेषज्ञों ने बताया है कि ऐसी फाइलें आपके डिवाइस से डाटा चोरी करने, कैमरा या माइक्रोफोन को एक्सेस करने और सोशल मीडिया या बैंकिंग ऐप्स को कंट्रोल करने में सक्षम होती हैं.

क्या करें अगर ये मैसेजे आए

लोगों से अपील है कि वह किसी अनजान स्रोतों से आई किसी भी संदिग्ध फाइल को न खोलें और अगर कोई ऐसी फाइल आपको सोशल मीडिया और किसी भी मैसेजिंग साइट के जरिए रिसिव होती है तो आप उसे तुरंत डिलीट करें. साथ ही, अपने डिवाइस पर एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप जरूर इंस्टॉल रखें.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठ फैला रहा पाकिस्तान, PIB ने किया ध्वस्त प्रोपेगेंडा

इसके अलावा आप किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें. इसकी शिकायत सरकार के साइबर पोर्टल पर किया जा सकता है. एक छोटा सा ऐतिहाद बरतकर और सही कदम उठा कर आप अपने देश आर खुद को किसी भी दिक्कतों से बचा सकते हैं.