भारतीय सेना पर फिदायीन हमले का झूठ फैला रहा पाकिस्तान, PIB ने किया ध्वस्त प्रोपेगेंडा
पाकिस्तानी सेना जहां भारतीय सेना से लगातार मुंह की खा रही है. वहीं, पाकिस्तान के डिजिटल जिहादी सोशल मीडिया पर बेशर्मी से झूठ फैला रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार की एजेंसी PIB की तरफ से लगातार पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को ध्वस्त किया जा रहा है.

पाकिस्तान हथियारों के मुकाबले में भारत से बुरी तरह मात खाने के बाद अब झूठ के जरिये जंग को आगे बढ़ा रहा है. जिस समय पाकिस्तान की तरफ से भारत के तमाम शहरों पर ड्रोन हमले के प्रयास किए जा रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान की फेक न्यूज मशीनरी ने भारतीय सेना के अहम ठिकानों पर फिदायीन हमले का झूठ फैलाना शुरू कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान के इस झूठ को कुछ ही देर में ध्वस्त कर दिया गया है.
यहां से वेरिफाई करें हर खबर
पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के कई झूठ फैलाए जा रहे हैं. इसे लेकर PIB ने सचेत करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की तरफ से आपको सोशल मीडिया पर जमकर फेक न्यूज देखने को मिलेंगी. पीआईबी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, आने वाले दिनो में पाकिस्तान का सोशल मीडिया पाकिस्तान के प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा. हर जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच करना बेहद अहम है. अगर आपको कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है, खास तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित या मौजूदा स्थिति से संबंधित कोई जानकारी, तो इसकी रिपोर्ट PIBFactCheck पर करें. इसके साथ ही PIB ने WhatsApp नंबर 91 8799711259 जारी किया है. इसके साथ ही ईमेल Factcheck@pib.gov.in को जारी किया है. इन दोनों माध्यमों का इस्तेमाल खासतौर पर रक्षा बलों से जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए की जा सकती है.
सेना से जुड़े झूठ फैला रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की प्रोपेगेंडा की मशीनरी के निशाने पर खासतौर पर भारतीय सेना है. ऐसे ही एक प्रयास के तहत पाकिस्तान की तरफ से एक झूठा कॉन्फिडेंशियल लैटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारियों के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा है. PIB ने बताया कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है. जनरल वीके नारायण सीओएएस नहीं हैं. इसके साथ ही पत्र में बताई गई सभी जानकारियां मनगढंत हैं.
Latest Stories

हिस्ट्री रिपीट: 1971 की तरह फिर से कराची पोर्ट भारत का बड़ा हमला, पाकिस्तान का नेवल बेस तबाह

Digital Strike: पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा चला रहे 8,000 एक्स अकाउंट ब्लॉक

SLPC जांच, 21 एयरपोर्ट बंद, देशभर के हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट! भारत-पाक हमले के बीच यात्रियों को नई गाइडलाइंस
