इस शुक्रवार OTT पर कंटेंट का तूफान… Netflix से Prime तक 7 नई रिलीज, देखें वीकेंड की पूरी वॉचलिस्ट
इस शुक्रवार OTT पर हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ है. अगर आप थ्रिलर पसंद करते हैं तो The Rip, देशभक्ति देखनी है तो 120 Bahadur, और हल्की-फुल्की कॉमेडी चाहिए तो Mastii 4 आपके लिए सही विकल्प है. यह वीकेंड पूरी तरह मनोरंजन से भरा रहने वाला है.
OTT this weekend: इस शुक्रवार यानी 16 जनवरी 2026 को कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. Netflix, ZEE5, SonyLIV और Amazon Prime Video पर अलग-अलग जॉनर की कहानियां देखने को मिलेंगी, जिनमें रोमांस, क्राइम, कॉमेडी और ऐतिहासिक ड्रामा सब शामिल हैं.
इस हफ्ते की सबसे चर्चित रिलीज में 120 बहादुर जैसी देशभक्ति फिल्म है, जो 1962 के युद्ध की वीरगाथा दिखाती है. वहीं हॉलीवुड थ्रिलर The Rip, कोरियन रोमांस Can This Love Be Translated?, और एडल्ट कॉमेडी Mastii 4 भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. अगर आप घर बैठे नया कंटेंट देखना चाहते हैं, तो यह वीकेंड आपके लिए खास होने वाला है.
1. The Rip – Netflix
यह एक हाई-स्टेक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हॉलीवुड स्टार Matt Damon और Ben Affleck साथ नजर आएंगे. कहानी मियामी की एक नारकोटिक्स टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक छापे में करोड़ों डॉलर कैश मिलता है. इसके बाद पूरी टीम शक के घेरे में आ जाती है और उनकी वफादारी की परीक्षा होती है.
2. Mastii 4 – ZEE5
यह एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है. इसमें Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi और Aftab Shivdasani फिर से नजर आएंगे. तीनों अपने-अपने सपनों की जिंदगी जीने के लिए पत्नियों से ‘Love Visa’ मांगते हैं, लेकिन बाद में उनकी पत्नियां भी वही कार्ड खेल देती हैं, जिससे जबरदस्त हंगामा होता है.
3. Can This Love Be Translated? – Netflix
यह एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है. कहानी एक मल्टीलिंगुअल इंटरप्रेटर और एक मशहूर अभिनेत्री की है, जो एक रियलिटी डेटिंग शो की शूटिंग के दौरान दुनिया घूमते हैं. यात्रा के दौरान उनकी भावनाएं उलझती जाती हैं और प्यार की नई परिभाषा बनती है.
4. Bha Bha Ba – ZEE5
यह मलयालम एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. कहानी एक मानसिक रूप से परेशान आम आदमी की है, जो केरल के मुख्यमंत्री का अपहरण कर लेता है. वह जनता की समस्याएं उठाने का नाटक करता है, लेकिन असल में बदला लेना चाहता है. फिल्म में Mohanlal, Dileep और Vineeth Sreenivasan अहम भूमिकाओं में हैं.
5. Kalamkaval – SonyLIV
यह रियल लाइफ सीरियल किलर ‘Cyanide Mohan’ से प्रेरित क्राइम थ्रिलर है. कहानी 2000 के दशक के एक बॉर्डर गांव पर आधारित है, जहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक खतरनाक साइको किलर का पीछा करता है. फिल्म में Mammootty और Vinayakan मुख्य भूमिका में हैं.
6. 120 Bahadur – Amazon Prime Video
यह ऐतिहासिक युद्ध फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. इसमें Farhan Akhtar मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं. कहानी 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी दिखाती है, जिन्होंने 3,000 चीनी सैनिकों का मुकाबला किया था.
7. Gurram Paapi Reddy – ZEE5
यह एक डार्क क्राइम कॉमेडी है. कहानी एक ठग की है, जो तीन लोगों को कब्र से लाश बदलने के काम में फंसा देता है. बाद में वे एक बड़े राजघराने और संपत्ति विवाद के बीच फंस जाते हैं. फिल्म में Naresh Agastya और Brahmanandam नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: ये कर्जमुक्त कंपनी तीसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, 40 पर 5 स्टॉक मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय, शेयर भाव ₹15 से कम