गूगल पे में आए कई नए फीचर्स, बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे पेमेंट

गूगल ने यूपीआई पेमेंट ऐप google pay के कई नए फीचर्स लाने की घोषणा की है. ग्लोबल फिटनेस फेस्टिवल में कंपनी ने यूपीआई सर्कल, यूपीआई बाउचर, क्लिक पे क्यू आर स्कैन जैसे नए फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है

गूगल पेमेंट लॉन्च करेगा नए फीचर्स

गूगल ने यूपीआई पेमेंट ऐप google pay के कई नए फीचर्स लाने की घोषणा की है. ग्लोबल फिटनेस फेस्टिवल में कंपनी ने यूपीआई सर्कल, यूपीआई बाउचर, क्लिक पे क्यू आर स्कैन, प्रीपेड यूटिलिटी पेमेंट्स और रुपे कार्ड्स से टैप ऐंड पे जैसे नए फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. इसकी मदद से यूजर बिना बैंक अकाउंट के डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

गूगल ने नए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन फीचर्स की मदद से लोगों को पैसों के लेन-देन में आसानी होगी. साथ ही कंपनी ने कहा कि इन घोषणाओं के पीछे का लक्ष्य यूजर्स को ऐप के अंदर ही सारी सुविधाएं देने का है.

क्या- क्या है नए फीचर्स में खास

  1. यूपीआई सर्किल

यूपीआई सर्किल गूगल पे के नए फीचर्स में से एक होगा. इसकी ममद वे यूजर्स भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे, जिनके पास अकाउंट नहीं है. इसमें गूगल पे प्राइमरी यूजर्स को पार्शियल डेलिगेशन प्रिविलेज देगा. इसमें फुल डेलिगेशन में यूजर मंथली 15 हजार रुपये तक की लिमिट कर सकते है.

  1. यूपीआई वाउचर

यूपीआई वाउचर या ई-रुपी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से जोड़ा गया है. इसकी मदद से यूजर्स बिना बैंक अकाउंट लिंक किए, मोबाइल नंबर की मदद से प्रीपेड वाउचर जेनेरेट कर के डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

  1. क्लिकपे क्यूआर स्कैन

इस फीचर के जरिए यूजर अपनी पेमेंट ऐप के अंदर ही क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकते हैं. यह काफी हद तक पेटीएम की तरह है. इस फीचर को गूगल NPCI Bharat bill pay के साथ मिलकर ऑफर करेगा.

इसके साथ ही गूगल पे में RuPay कार्डधारक अपने कार्ड को गूगल पे से जोड़ कर एनएफसी स्मार्टफोन के साथ टैप-टू-पे कर के पेमेंट कर सकेंगे. नए फीचर्स में यूपीआई लाइट ऑटोपे की भी सुविधा है, जिससे अकाउंट ऑटो-टॉप-अप से लैश रहेंगे. इससे यूजर के अकाउंट में लेनदेन के लिए पैसे खाते में बचे रहेंगे.