Google Pixel 9 Pro की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 9 Pro फोन की प्री-ऑर्डर सेल शुरू हो गई है.  फोन की प्री-ऑर्डर सेल आज यानी 18 अक्टूबर  से भारत में शुरू हो गई है. Google Pixel 9 Pro फोन को कंपनी ने अगस्त महीने में ही लॉन्च कर दिया था. फ्लिपकार्ट पर फोन को 99,999 रुपये में बुक किया जा सकता है.

Google Pixel Image Credit: store.google.com

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से Google Pixel 9 Pro फोन की प्री-ऑर्डर सेल शुरू हो गई है. फोन की प्री-ऑर्डर सेल आज यानी 18 अक्टूबर  से भारत में शुरू हो गई है. आप फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं. हालांकि, फोन की बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. Google Pixel 9 Pro फोन को कंपनी ने अगस्त महीने में ही लॉन्च कर दिया था. इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं. फ्लिपकार्ट पर फोन को 99,999 रुपये में बुक किया जा सकता है.

गूगल ने Pixel 9 और   Pixel 9 Pro XL फोन लॉन्च करने के बाद ही उनकी सेल शुरू कर दी थी. मगर Google Pixel 9 Pro फोन करीब दो महीने बाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है. 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. मगर इस पर फ्लिपकार्ट पर करीब 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है.

Google Pixel 9 Pro के फीचर्स

गूगल के इस नए फोन में डिस्प्ले से लेकर के कैमरा. सब दमदार है. इसका प्रोसेसर भी गूगल के बाकी स्मार्टफोन की तुलना में जोरदार है.  अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का 1.5K सुपर एक्टिव OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी है. जो कि 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी दे रही है. फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी दी जाएगी. Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Pixel 9 Pro में 4,700mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड और फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi 6 और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Google Pixel 9 Pro का  कैमरा

गूगल पिक्सल के फोन अपने कैमरे की क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.  पिक्सल के पहले के फोन की तुलना में Google Pixel 9 Pro में कैमरे पर खासा काम किया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह फोन बेहद अहम है. Google Pixel 9 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48MP का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.