फर्जी वेबसाइट्स से PM इंटर्नशिप के नाम पर ठगी, 66000 की चाहत में गंवा न दें हजारों, ऐसे रहें सेफ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के नाम पर साइबर ठग लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को गुमराह कर 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड के लालच में फंसाया जा रहा है. ठग रजिस्ट्रेशन फीस या फर्जी सर्टिफिकेट के बहाने पैसे ऐंठ रहे हैं. इस स्कीम में कोई फीस नहीं होती.

PM Internship स्कीम के नाम पर ठगी Image Credit: Canva/ Money9

PM Internship Scheme: PM Internship Scheme (प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, PMIS) एक सरकारी स्कीम है, जिसे Ministry of Corporate Affairs ने शुरू किया है और इसमें 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड और एक बार 6,000 रुपये का ग्रांट मिलता है. अब साइबर चोर इस स्कीम के नाम पर ठगी कर रहे हैं. कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्कीम से संबंधित पोस्ट वायरल हो रहा था. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत हर माह पांच हजार रुपये मिलेंगे, जो सही है. इस पोस्ट में यह भी दावा किया जाता था कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहां अप्लाई कर सकते हैं. जालसाजी का गोरखधंधा यहीं से शुरू होता है.

कैसे होती है ठगी?

इसके इतर कभी-कभी इस तरह के पोस्ट डालने के पीछे आर्थिक क्षति पहुंचाना नहीं होता है, बल्कि अपने किसी कंटेंट में व्यूअरशिप और रिडरशिप बढ़ाना होता है. जैसे नीचे दी गई तस्वीर में कुछ ऐसा ही है. जब आप बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक ऐसे वेबसाइट पर जाएंगे जहां पहले से बहुत से कंटेंट मौजूद हैं. जैसे जानिये चुटकियो में Education Loan Kaise Milega? एजुकेशन लोन के लिए मुख्य दस्तावेज, और सब्सिडी के साथ योजनाये. यह भी एक तरह से लोगों को मूर्ख बनाना ही है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए दो बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगे 1.18 करोड़ रुपये, ऐसे रखें खुद को सेफ

ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण उपाय

दो तरह से करें शिकायत

अगर आप ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध के शिकार हुए हैं, तो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए दो मुख्य तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सीधे कॉल करके साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप cybercrime.gov.in पर जाकर भी ठगी को रिपोर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPO के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, WhatsApp पर आते हैं ऐसे मैसेज; पैसा लगाने से पहले चेक करें BSE-NSE