IPO के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, WhatsApp पर आते हैं ऐसे मैसेज; पैसा लगाने से पहले चेक करें BSE-NSE

भारत में निवेश के रुझान तेजी से बदल रहे हैं, जहां शेयर बाजार में बढ़ती रुचि साइबर ठगों के लिए अवसर बन गई है. वे फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और IPO के नाम पर उच्च रिटर्न का लालच देकर लोगों को ठग रहे हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे माध्यमों से संचालित ये जालसाजी आपका भविष्य बर्बाद कर सकती है.

Cyber Fraud on the name of investment in share market Image Credit: Canva/ Money9

Cyber Fraud By Fake Trading Platform: पिछले कुछ वर्षों में भारत में निवेश के ट्रेंड में बदलाव देखे गए हैं. निवेशक अब शेयर बाजार में पहले की तुलना में अधिक रुचि ले रहे हैं और पैसे लगा रहे हैं. हालांकि, इस बढ़ते रुझान का लाभ साइबर अपराधी भी उठा रहे हैं. ये अपराधी निरंतर नई तकनीकों का उपयोग करते हुए लोगों को ठगने के तरीके ईजाद करते रहते हैं. विशेष रूप से, निवेश के नाम पर होने वाली जालसाजी में बढ़ोतरी हुई है, जहां पीड़ित को उच्च रिटर्न का लोभ देकर धोखा दिया जाता है. एक बार निवेश करने के बाद साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से धन हड़पकर फरार हो जाते हैं. ये वेबसाइट्स असली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तरह दिखता है.

कैसे होती है ठगी?

ठग व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के जरिए हाई रिटर्न का लालच देते हैं. वे नकली ऐप या वेबसाइट बनाते हैं, जो असली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तरह दिखते हैं. निवेशक को निवेश के लिए पैसे जमा करने को कहा जाता है, लेकिन बाद में ना तो मुनाफा मिलता है और ना ही पैसा वापस होता है. कभी-कभी शुरुआती निवेश पर रिटर्न दिया जाता है. इससे लालच में आकर निवेशक अधिक रकम लगाते हैं. जब निवेशक मोटी रकम निवेश करते हैं, तो जालसाज उनका पैसा लेकर गायब हो जाता है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए दो बुजुर्ग व्यक्तियों से ठगे 1.18 करोड़ रुपये, ऐसे रखें खुद को सेफ

इतना ही नहीं IPO के नाम पर भी ठगी हो रही है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों ने तिरुप्पुर के रहने वाले एक शख्स से आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कहा. उसे एक फर्जी ‘Adit Pro’ नाम की संस्था में निवेश करने को कहा गया. अपराधियों ने शख्स को ज्यादा मुनाफे का झांसा दिया. इसके अलावा अपराधी एक WhatsApp ग्रुप के जरिए शख्स को शेयर बाजार की टिप्स और आईपीओ में निवेश के झूठे सुझाव भी देते थे.

व्हाट्सएप-टेलीग्राम स्कैम से ऐसे बचें?

  • शेयर बाजार में सालाना 12-15 फीसदी रिटर्न सामान्य है. कोई भी स्कीम जो गारंटी के साथ दोगुना-तिगुना पैसा देने की बात करे उससे सतर्क रहें.
  • कोई भी इन्वेस्टमेंट सलाह देने वाला व्यक्ति या ग्रुप SEBI और RBI से प्रमाणित है या नहीं, इसकी जांच करें.
  • कई स्कैमर ग्रुप बनाकर फर्जी सफलता की कहानियां शेयर करते हैं. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.
  • केवल उन्हीं ऐप्स से निवेश करें जो गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर पर हों.
  • 2 लेयर सेफ्टी फीचर अपनाएं और कभी भी अपना ओटीपी, पासवर्ड या फिर गोपनीय जानकारी किसी से साझा ना करें.

ठगी होने के बाद क्या करें?

साइबर क्राइम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी ऑनलाइन जॉब या इनवेस्टमेंट ऑफर से सावधान रहें, जिसमें पूरी जानकारी और वैधता ना हो. यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवा सकता है.