BSNL Diwali Offer: एक महीने के लिए फ्री 4G नेट दे रही कंपनी, जानें किन ग्राहकों को मिल रहा फायदा?
BSNL ने दिवाली ऑफर के तहत एक महीने का मुफ्त 4G प्लान देने का ऐलान किया है. जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों के बीच BSNL लगातार अपनी खोई हुई जमीन वापस हासिल करने के प्रयास कर रही है. इसके तहत ही कंपनी किफायती 4जी प्लान दे रही है.
टेलीकॉम इंडस्ट्री में फिर से अपने कदम जमाने के प्रयास कर रही सरकारी कंपनी BSNL ने दिवाली के अवसर पर अपने ग्राहकों को एक महीने के लिए फ्री 4जी इंटरनेट ऑफर किया है. हालांकि, यह स्कीम कंपनी से जुड़ने वाले नए ग्राहकों के लिए है. कंपनी अब नए उपभोक्ताओं को एक महीने तक मुफ्त 4G सुविधा देगी. इस कदम का मकसद बढ़ते कंपटीशन, ग्राहकों को जोड़ने और नेटवर्क की पहुंच को मजबूत करने में मदद करेगा.
BSNL की तरफ से अपने इस ऑफर की जानकारी देने के साथ ही बताया है कि कंपनी के CMD रॉबर्ट जे रवि का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. रवि का यह अतिरिक्त कार्यकाल तीन महीने का होगा. इसके संबंध में टेलीकॉम मंत्रालय ने 15 अक्टूबर, 2025 को एक आदेश जारी किया है. यह आदेश 14 जनवरी, 2026 तक या नियमित CMD की नियुक्ति के लिए अगला आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा.
कोई अतिरिक्त वेतन नहीं
मंत्रालय की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि अतिरिक्त चार्ज के दौरान रवि को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वेतन नहीं मिलेगा. इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने CMD के रूप में तीन महीने का अतिरिक्त चार्ज जुलाई 2025 से अक्टूबर 2025 तक बढ़ाया था.
पहली नियुक्ति और विस्तार
रवि को पहली बार 13 जुलाई, 2024 को BSNL और MTNL का CMD अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. क्योंकि उस समय PK पुरवार का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था. इसके बाद जनवरी 2025 में दूरसंचार विभाग (DoT) ने रवि के अतिरिक्त चार्ज को छह महीने और बढ़ा दिया था.
नई नियुक्ति के लिए PESB की प्रक्रिया रुकी
केंद्रीय टेलीकॉम मंत्रालय के अधीन संचालित BSNL में CMD के लिए नई नियुक्ति की प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है. पब्लिक एंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (PESB) ने 12 में से 10 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेने के बाद भी किसी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं की है.