Gmail का स्टोरेज हो गया फुल? ये आसान ट्रिक्स से खाली करें इनबॉक्स- नहीं लगेगा कोई पैसा

How to Delete Bulk Mails in Gmail: जीमेल का इनबॉक्स फुल होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बस पुराने और जरूरी ईमेल्स डिलीट करके इनबॉक्स साफ कर सकते हैं. इसके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स हैं. यहां जानें और अपना जीमेल साफ करें...

Gmail स्टोरेज फुल, कैसे करें साफ Image Credit: Money9live/Canva

How to Clean Gmail Storage Full: अगर आपका Gmail इनबॉक्स फिर से फुल हो गया है, तो टेंशन की कोई जरूरत नहीं है. ये भी हो सकता है कि आप पहले कुछ-कुछ मेल डिलीट करते आ रहे थे लेकिन फिर भी अब जीमेल बॉक्स फुल होने की कगार पर आ गया है और कई सारे प्रोमोशनल ईमेल्स, न्यूजलेटर्स, ट्रांजैक्शन की रसीदें और तरह-तरह की मेल्स रोज आ रहे हैं और Gmail का 15GB का फ्री स्टोरेज भर गया होगा. ये स्टोरेज सिर्फ Gmail तक सीमित नहीं है, बल्कि Google Drive और Google Photos के साथ भी शेयर होते हैं, इसलिए जल्दी खत्म हो जाता है.

इसका इलाज करने के लिए आप गूगल से एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीद सकते हैं, लेकिन वो भी अगर क्लीनअप नहीं करें तो फिर से भर सकता है. इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप पुराने और बेकार ईमेल्स को डिलीट करके अपनी इनबॉक्स को समय-समय पर साफ करते रहें.

‘Unsubscribe’ करें

जिन ईमेल्स में ‘Unsubscribe’ लिखा होता है, वो ज्यादातर मार्केटिंग मेल्स होते हैं. इन्हें एक साथ डिलीट करने का एक तरीका है:

अगर आपके पास Promotions या Social जैसे टैब्स हैं, वहां जाकर भी यही प्रोसेस दोहराएं.

किसी खास सेंडर या तारीख के ईमेल्स डिलीट करने का तरीका:

आप किसी एक खास व्यक्ति, ईमेल आईडी के ईमेल्स भी डिलीट कर सकते हैं-

डिलीट का मतलब डिलीट नहीं होता

जब आप ईमेल डिलीट करते हैं, तो वे ट्रैश में चले जाते हैं. ये मेल्स 30 दिन तक वहीं रहते हैं और उसके बाद खुद-ब-खुद हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं. आप चाहे तो ट्रैश में जाकर तुरंत सभी मेल को भी डिलीट कर सकते हैं.

गलती से डिलीट हुए मेल्स कैसे वापस लाएं

अगर आपने गलती से कोई जरूरी ईमेल डिलीट कर दिया हो तो ट्रैश फोल्डर में जाकर उसे 30 दिन के अंदर रिस्टोर किया जा सकता है.

आपको रोजाना या महीने में एक बार इनबॉक्स साफ करना चाहिए. Gmail को हल्का रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हर महीने या दो-तीन हफ्तों में एक बार इनबॉक्स साफ करें. इस तरह आपको स्टोरेज खत्म होने की चिंता नहीं होगी और जरूरी मेल्स के लिए जगह भी बनी रहेगी.