iPhone 16 पर मिल रही बड़ी छूट! अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार? जानें क्या करना होगा फायदेमंद

Amazon पर iPhone 16 की कीमत 10 महीने में 13,000 रुपये तक गिर गई है. अब यह सिर्फ 66,500 रुपये में मिल रहा है. लेकिन सवाल यह है कि अभी खरीदें या कुछ महीने इंतजार कर iPhone 17 लें? इस उलझन को सुलझाने के लिए पढ़ें ये खबर. जानें आईफोन 17 में क्या-क्या हो सकता है खास.

iPhone 16 या iPhone 17- क्या करें? Image Credit: @Money9live

iPhone 16 or iPhone 17: अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है. अमेजन पर इस समय iPhone 16 पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. Apple का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पिछले साल सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. तब इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये तय की गई थी, लेकिन अब 10 महीने बाद यह फोन ऑफर्स के साथ मात्र 66,500 रुपये तक में मिल रहा है. लेकिन बात केवल इतनी ही नहीं है, असल सवाल है कि अभी यह फोन लेना समझदारी होगी या कुछ महीने इंतजार कर iPhone 17 खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा? इससे पहले जानते हैं ऑफर के बारे में.

iPhone 16 की कीमत में 13,000 रुपये तक की गिरावट

अमेजन पर iPhone 16 (128GB) मॉडल 73,000 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी एमआरपी से सीधा 6,900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, कुछ बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर कीमत और भी कम की जा सकती है. जैसे, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अमेजन प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3 फीसदी कैशबैक भी मिल सकता है. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर iPhone 16 (128GB) की कीमत 66,500 रुपये तक आ सकती है. ICICI और SBI जैसे दूसरे बैंकों के कार्ड पर भी 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है.

iPhone 17 के अपग्रेड्स पर एक नजर

iPhone 17 अब कुछ ही महीनों में लॉन्च होने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन तमाम बदलावों को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है लेकिन टेक दुनिया के तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक नए आईफोन 17 में-

अभी खरीदें या इंतजार करें?

अब मूल सवाल कि बड़े डिस्काउंट के साये में iPhone 16 की तरह जाए या नए iPhone 17 का इंतजार करें. अगर आपका मौजूदा फोन ठीक काम कर रहा है और आप कुछ महीने इंतजार कर सकते हैं, तो iPhone 17 के लॉन्च तक रुकना एक अच्छा विकल्प है. इसके बाद iPhone 16 की कीमत और भी गिर सकती है. हालांकि, अगर आप तुरंत नया फोन लेना चाहते हैं, तो iPhone 16 भी एक शानदार डिवाइस है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन डिस्प्ले और शानदार कैमरा क्वालिटी है. साथ ही iOS 18 और Apple के नए AI फीचर्स भी इस फोन को भविष्य के लिहाज से बेहतर बनाते हैं. औस सबसे अहम, अभी इसकी कीमत में बड़ी कटौती की गई है.