iOS 26 अपडेट के लिए रहें तैयार, Liquid Glass और नए AI फीचर्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ; ये है तारीख

Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. इन सभी फोन में नया तेज प्रोसेसर और AI-पावर्ड टूल्स मिलते हैं. साथ ही, एप्पल ने iOS 26 भी पेश किया है.

iOS 26 अपडेट को लेकर क्या है अपडेट? Image Credit: @Tv9

iOS 26 Update Date: Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस बार कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. इन सभी स्मार्टफोन्स में पहले से ज्यादा तेज प्रोसेसर दिए गए हैं और साथ ही एप्पल के नए AI-पावर्ड टूल्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस भी मिलता है. इसके साथ ही, एप्पल ने नया iOS 26 भी पेश किया है, जो 15 सितंबर से दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा.

iOS 26 की लॉन्च डेट और डिवाइस सपोर्ट

एप्पल ने ऐलान किया है कि iOS 26 का ग्लोबल अपडेट 15 सितंबर 2025 से शुरू होगा. इसी दिन watchOS 26 भी लॉन्च होगा, जो Apple Watch Series 6 और उससे नए मॉडल्स (Ultra वर्जन समेत) को सपोर्ट करेगा. वॉच को पेयर करने के लिए कम से कम iPhone 11 या उससे नए मॉडल की जरूरत होगी, जो iOS 26 पर चल रहे हों.

नया Liquid Glass डिजाइन

iOS 26 का सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया डिजाइन- Liquid Glass. यह एक ट्रांसपेरेंट और ग्लॉसी इंटरफेस है, जो सिस्टम ऐप्स, लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशंस और विजेट्स में स्मूथ एनीमेशन और गहराई का अनुभव कराता है. एप्पल के मुताबिक, यह डिजाइन iOS को और ज्यादा पर्सनल और इमर्सिव बनाता है, बिना इसकी सिम्प्लिसिटी खोए.

iOS 26 में Apple Intelligence (AI फीचर्स)

नए अपडेट के साथ एप्पल ने Apple Intelligence भी पेश किया है, जिसमें AI-पावर्ड टूल्स शामिल हैं. इसमें मैसेज और नोटिफिकेशन के स्मार्ट समरी, आपके काम के हिसाब से सुझाव देने वाले कॉन्टेक्स्ट-अवेयर एक्शन और ऐप्स के अंदर रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये एडवांस्ड AI फीचर्स सिर्फ चुनिंदा डिवाइस पर ही उपलब्ध होंगे- जैसे iPhone 15 Pro और Pro Max, पूरी iPhone 16 सीरीज और नया iPhone 16e.

Messages और Phone ऐप में बड़े बदलाव

iOS 26 में Messages ऐप को पूरी तरह नया रूप मिला है. अब यूजर्स चैट बैकग्राउंड बदल सकते हैं, इन-चैट पोल बना सकते हैं, हर कॉन्वर्सेशन पर अलग-अलग थीम लगा सकते हैं और ग्रुप चैट में टाइपिंग इंडिकेटर देख सकते हैं. इसके अलावा, Apple Cash को सीधे मैसेजेस में जोड़ दिया गया है ताकि पैसे भेजना और भी आसान हो जाए. Phone ऐप में दो बड़े फीचर्स आए हैं-

बाकी ऐप्स में सुधार

iOS 26 Beta कैसे पाएं?

जो लोग iOS 26 को पहले आजमाना चाहते हैं, वे Apple Developer Program में फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं और फिर डिवाइस सेटिंग्स से बीटा अपडेट को इनेबल कर सकते हैं. हालांकि, एप्पल की सलाह है कि बीटा इंस्टॉल करने से पहले डिवाइस का बैकअप जरूर लें, क्योंकि इसमें बग्स या अस्थिरता हो सकती है.

किन डिवाइस पर मिलेगा iOS 26?

एप्पल ने साफ कर दिया है कि iPhone Xs, Xs Max और XR को iOS 26 का अपडेट नहीं मिलेगा. यानी इन मॉडलों का सपोर्ट यहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन अपडेट का फायदा अभी भी बड़ी संख्या में यूजर्स उठा सकेंगे, जिनमें शामिल हैं:

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Asia Cup 2025: कब और कहां देखें लाइव मैच, ऐसा रहेगा मौसम का हाल; यहां जानें सबकुछ