iPhone 17 लॉन्च के बाद सस्ते होंगे पुराने मॉडल! iPhone 16 Pro Max पर Flipkart सेल में मिलेगी सबसे बड़ी डील
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद Flipkart Big Billion Days 2025 सेल में iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से घटकर 89,999 रुपये तक आ सकती है. साथ ही बैंक ऑफर्स, EMI और एक्सचेंज डील्स से ग्राहकों को और भी ज्यादा बचत का फायदा मिलेगा.
iPhone 17 Pro Max Discount Flipkart Sale: Apple के नए स्मार्टफोन का इंतजार करने वाले ग्राहकों तक iPhone 17 की बात पहुंच गई होगी. टेक दिग्गज Apple ने हाल ही में अपने Awe Dropping Event में नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कई बड़े अपग्रेड किए हैं. iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि इस बार iPhone 17 Pro Max में 2TB स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो पहली बार किसी iPhone में आया है.
iPhone 16 पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट
नए मॉडल के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल्स की कीमतें आमतौर पर घट जाती हैं. इसी वजह से अब iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त ऑफर मिलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से घटकर 89,999 रुपये तक आ सकती है. यानी आने वाले समय में ग्राहकों को इस मॉडल पर भारी बचत का फायदा मिल सकता है.
- iPhone 16 Pro Max (256GB)- 89,999 रुपये (लॉन्च प्राइस 1,44,900 रुपये)
- iPhone 16 Pro- 69,999 रुपये
- iPhone 16 (128GB)- 51,999 रुपये (सबसे किफायती मॉडल)
कब शुरू होगी सेल?
Flipkart की यह मेगा सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि, Flipkart Plus और Black मेंबर्स को इसका अर्ली एक्सेस 22 सितंबर से ही मिल जाएगा. इस दौरान ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट्स के साथ-साथ बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डील्स का फायदा भी मिलेगा. कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा. हालांकि, फाइनल प्राइस इस बात पर निर्भर करेगा कि ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा उठाते हैं या नहीं.
iPhone 17 vs iPhone 16
Apple ने iPhone 17 सीरीज में कई नए फीचर्स दिए हैं. इसमें A19 Pro चिप और नया N1 वायरलेस चिप शामिल है, जबकि iPhone 16 सीरीज A18 Pro चिप पर चलती है. डिजाइन और बैटरी में भी सुधार किए गए हैं. हालांकि, लॉन्च कीमत दोनों सीरीज के प्रो मॉडल्स की लगभग समान है. फर्क सिर्फ स्टोरेज और नए फीचर्स का है.
ग्राहकों के लिए शानदार मौका
अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है. iPhone 16 Pro Max पर यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. नए iPhone 17 की लॉन्चिंग के बाद पुराने मॉडल सस्ते हो गए हैं, जिससे हाई-एंड फीचर्स वाले iPhones को अब ज्यादा किफायती दाम पर खरीदा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- iPhone 17 खरीदने पर कर सकते हैं बड़ी बचत, इन क्रेडिट कार्ड्स से मिलेंगे ₹30000 तक के फायदे