Gmail से हो रहा फर्जीवाड़ा, सरकार ने जारी की चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, इन आसान टिप्स अपनाकर रहें सेफ

आजकल जी-मेल अकाउंट हैक होने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इस साइबर फ्रॉड में हैकर आपके ईमेल पर कब्जा करके निजी डेटा चुराते हैं या पैसे ठगते हैं. यह फिशिंग ईमेल, झूठे फोन कॉल या कमजोर पासवर्ड से होता है. लेकिन कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

Gmail cyber fraud Image Credit: Canva/ Money9

Gmail cyber fraud: आजकल अक्सर लोगों के जी-मेल अकाउंट हैक होने या उनसे पैसे ठगे जाने की खबरें सुनने को मिलती हैं. इसे ही जी-मेल साइबर फ्रॉड कहा जाता है. यह एक तरह की ऑनलाइन ठगी है जिसमें हैकर आपके ईमेल अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं और आपका निजी डेटा चुरा लेते हैं या आपको पैसे ठगते हैं.

यह होता कैसे है?

हैकर आपका पासवर्ड पाने के लिए कई तरकीबें अपनाते हैं. इसके मुख्य तरीके ये हैं-

इससे कैसे बचा जाए?

कुछ आसान उपाय अपनाकर आप खुद को इस ठगी से बचा सकते हैं:

यह भी पढ़ें: कांपेंगे दुश्मन…114 ‘मेड इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का प्रस्ताव, भारत में होगा इनका निर्माण