₹400 में TV बनेगा कंप्यूटर! Reliance Jio ने लॉन्च किया Cloud-Based JioPC AI, जानिए पूरी डिटेल

Reliance Jio ने डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपना नया Cloud-Based Virtual Desktop प्लेटफॉर्म JioPC AI लॉन्च किया है, जिसकी मदद से सिर्फ 400 रुपये प्रति माह में आप अपने TV को एक फुल-फ्लेज्ड कंप्यूटर में बदल सकते हैं. यह तकनीक विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो किफायती दरों पर डिजिटल एक्सेस चाहते हैं. JioPC AI एक ऐसा सिस्टम है जिसमें सारी प्रोसेसिंग और डेटा स्टोरेज Jio के क्लाउड सर्वर पर होती है.

यूजर को सिर्फ अपने TV या मॉनिटर को HDMI केबल या Jio डोंगल के जरिए कनेक्ट करना होता है और फिर इंटरनेट से जुड़कर यह TV कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है. JioFiber या Jio AirFiber यूजर्स को केवल एक एक्स्ट्रा मंथली प्लान लेना होगा, जबकि नए यूजर्स के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है. इस इनोवेटिव प्लेटफॉर्म के जरिए Jio शिक्षा, ऑफिस वर्क, और डिजिटल एक्सेस को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. Meenu Sharma के साथ इस टेक्नोलॉजी को विस्तार से जानिए Money9 के खास वीडियो में.