स्मार्टफोन का अंत? टेक्नोलॉजी बदलने वाली है सबकुछ

सुबह आंख खुलते ही हमारी नजर सीधे स्मार्टफोन पर जाती है. अलार्म बंद करते हैं, फिर WhatsApp, Instagram चेक करते हैं. रास्ते में Google Maps, ऑफिस में Emails, और शाम को Shopping Apps. एक स्मार्टफोन… और इसके बिना अब जिंदगी अधूरी सी लगती है. करीब 15 साल पहले जब स्मार्टफोन आया था, किसी ने नहीं सोचा था कि ये हमारी आदत और सहारा बन जाएगा. Apple और Samsung ने इसे सिर्फ फोन नहीं, एक Status Symbol बना दिया. हर साल नए फीचर्स के साथ फोन बेहतर होते गए और हम उसमें कुछ नया तलाशते रहे. लेकिन अब टेक्नोलॉजी की गलियों में एक नई हलचल है. एक ऐसा बदलाव जो स्मार्टफोन को हमारी उंगलियों से छीन सकता है. सवाल है– क्या स्मार्टफोन का अंत करीब है? और अगर हां, तो उसकी जगह क्या लेगा? जानिए इस रोमांचक कहानी को हमारे साथ– आप देख रहे हैं Money9. कहानी शुरू होती है सिलिकॉन वैली से, जहां भविष्य सिर्फ सोचा नहीं जा रहा, बनाया जा रहा है.