Airtel का ₹17000 वाला बड़ा धमाका, पूरे साल फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं!

Bharti Airtel ने अपने ग्राहकों को लुभाने और प्रतिस्पर्धा में बढ़त पाने के लिए एक बेहद आकर्षक ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत Airtel अपने यूजर्स को करीब 17,000 रुपये तक की सर्विसेज एकदम फ्री में दे रहा है, वह भी पूरे एक साल के लिए. यह ऑफर उन सभी ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो Airtel SIM, Airtel WiFi या Airtel DTH सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इस स्कीम के जरिए Airtel मोबाइल डेटा, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, एड-फ्री म्यूजिक और कई तरह की डिजिटल सुविधाएं एक पैकेज के तहत मुफ्त दे रहा है. इस कदम से कंपनी का लक्ष्य है अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ना और अपने मौजूदा यूजर्स को रिटेन करना.

विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस ऑफर से Airtel के सब्सक्राइबर बेस में भारी इजाफा हो सकता है, जिससे Jio और Vodafone Idea जैसी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यह ऑफर न केवल कस्टमर को फ्री बेनेफिट्स देता है, बल्कि Airtel की ब्रांड वैल्यू को भी मजबूत करता है.