Loose FASTag अब नहीं चलेगा! NHAI का नया Rule

अगर आप भी टोल पर FASTag हाथ में लेकर दिखाते हैं, तो सावधान हो जाइए! NHAI ने अब टोल एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं — ऐसे ‘Loose’ या ‘Tag-in-Hand’ FASTag को तुरंत रिपोर्ट और Blacklist किया जाएगा. इस कदम से टोल सिस्टम की authenticity और reliability को बेहतर बनाया जाएगा, खासतौर पर जब सरकार 15 अगस्त से Annual Pass System और MLFF (Multi Lane Free Flow Tolling) शुरू करने की तैयारी में है.