बाजार में गिरावट का झटका: सेंसेक्स टूटा, रुपया कमजोर, VIP Industries और IT शेयरों की हालत बेहाल

14 जुलाई को बाजार लाल निशान में खुला. इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 205 अंकों की गिरावट के साथ 82,289 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 61 अंक फिसलकर 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा VIP Industries के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, 14 जुलाई को बाजार की शुरुआत कमजोर हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 205 अंकों की गिरावट के साथ 82,289 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 61 अंक फिसलकर 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान में नजर आए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी और मीडिया शेयर बुरी तरह से टूटते दिखे.

रुपया 20 पैसे कमजोर होकर खुला

सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. शुक्रवार को इसका बंद भाव ₹85.80 प्रति डॉलर था, जबकि आज यह 86.00 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इसका मतलब है कि रुपये की कीमत थोड़ी घटी है और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है.

VIP Industries के शेयरों में बड़ी गिरावट

14 जुलाई को बाजार खुलते ही VIP Industries के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 433.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इसकी वजह है कि कंपनी के प्रमोटर समूह ने अपनी 32 फीसदी हिस्सेदारी एक नए खरीदार समूह को बेचने का ऐलान किया है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपेनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंद करंट भाव% बदलाव
इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK)₹858.80₹869.90₹857.45₹858.85₹867.851.05%
कोल इंडिया (COALINDIA)₹382.00₹384.90₹381.50₹380.95₹384.700.98%
ग्रासिम (GRASIM)₹2,774.00₹2,780.90₹2,766.50₹2,762.00₹2,778.800.61%
सन फार्मा (SUNPHARMA)₹1,680.40₹1,690.30₹1,675.50₹1,672.00₹1,682.000.60%
ओएनजीसी (ONGC)₹242.90₹243.24₹241.14₹241.76₹243.030.53%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

निफ्टी के टॉप-लूजर

शेयर का नामओपेनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंदकरंट भाव% बदलाव
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)₹932.00₹932.00₹916.45₹933.50₹917.65🔻 -1.70%
इन्फोसिस (INFY)₹1,591.80₹1,591.80₹1,566.50₹1,594.90₹1,573.90🔻 -1.32%
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,598.00₹1,598.00₹1,579.50₹1,602.50₹1,584.40🔻 -1.13%
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)₹1,915.00₹1,918.30₹1,901.00₹1,921.90₹1,901.60🔻 -1.06%
एचसीएल टेक (HCLTECH)₹1,640.00₹1,642.40₹1,616.70₹1,638.30₹1,622.50🔻 -0.96%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजार का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

  • गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 73 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • हैंग सेंग में 21 अंकों की तेजी रही.
  • ताइवान के बाजार में 167 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.34 फीसदी बढ़त देखने को मिली.

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

शुक्रवार को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 205 अंक गिरकर 25,150 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढ़कर बंद हुए थे।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.