अब सस्‍ते में मिलेगा iPhone, OnePlus 13 समेत ये फोन, कंपनियां दे रहीं खास ऑफर

अब स्मार्टफोन खरीदने का सबसे सही समय है! Counterpoint Research के मुताबिक, कई ब्रांड्स के पास पिछले साल की दिवाली का बचा हुआ स्टॉक है, जिसे खत्म करने के लिए कंपनियां शानदार ऑफर्स दे रही हैं. iPhone 15 अब सिर्फ ₹57,999, Samsung Galaxy S24 Ultra 5G ₹74,999, iQOO Neo 10R 5G ₹23,499 और OnePlus 13s ₹49,999 में उपलब्ध है. कीमतों में भारी गिरावट के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे आकर्षक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. ये ऑफर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. चाहे आप प्रीमियम फोन चाहते हों या बजट फ्रेंडली, यह मौका आपके काम आ सकता है, पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.