जेब से बाहर हुआ मोबाइल चलाना! क्या अभी और बढ़ेगी रिचार्ज की महंगाई?

ग्राहकों की संख्या के लिहाज से भारत की दो टॉप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने नए ग्राहकों के लिए अपने शुरुआती स्तर के 1 गीगाबाइट (जीबी) प्रतिदिन वाले प्लान वापस ले लिए हैं, जिससे न्यूनतम टैरिफ में प्रभावी रूप से बढ़ोतरी हो गई है. उद्योग के अधिकारियों और विश्लेषकों का कहना है कि इस बदलाव से टैरिफ में नई बढ़ोतरी की संभावना बन सकती है और कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इस साल टैरिफ में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

रिलायंस जियो ने चुपचाप अपने सबसे किफायती प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं, जिनमें ₹209 (22 दिन) और ₹249 (28 दिन) वाले प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता था. इंडस्ट्री चैनल चेक के अनुसार, इस बदलाव का मतलब है कि अब जियो सब्सक्राइबर्स को अगले उपलब्ध प्लान ₹299 पर जाना होगा, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है. यानी अब ग्राहकों को अधिक पैसा खर्च करना होगा.