ये 4 स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंक सकते हैं जान, एक्सपर्ट्स को दिखी ग्रोथ की उम्मीद, 48% तक मुनाफे का मौका
एक्पर्ट्स के मुताबिक चुनिंदा शेयरों में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, इसी के चलते उन्होंने इसे बाय रेटिंग दी है. इनका मार्केट कैप भी दमदार है. साथ ही ये कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, तो कौन-से हैं वो स्टॉक्स जो भविष्य में दे सकते हैं बेहतर रिटर्न, जानें डिटेल.

Stocks in Focus: शेयर बाजार में निवेश की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल एक्सपर्ट्स के मुताबिक चुनिंदा स्टॉक्स में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, ऐसे में ये आने वाले दिनों में 48% तक रिटर्न दे सकते हैं. चूंकि ये कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में धमाल मचा रही हैं और पिछले रिकॉर्ड के तहत इनके शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिनमें आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं और ये बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
AWL Agri Business
खाद्य तेल, स्टेपल फूड्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने और बेचने वाली कंपनी AWL Agri Business 1999 में शुरू हुई थी. इसकी स्थापना अडानी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के तौर पर की गई थी. AWL Agri Business का मार्केट कैप 35,058.83 करोड़ रुपये है. इसके शेयर आखिरी कारोबारी हफ्ते यानी 11 जुलाई को 269.05 रुपये पर बंद हुए थे, जो पिछले दिन के 270.10 रुपये से 0.13% कम था.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 401 रुपये रखा है. फर्म को इसमें 48.66% की शानदार ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है.
P N Gadgil Jewellers
1832 में शुरू हुई P N Gadgil Jewellers का मार्केट कैप 8004.08 करोड़ रुपये का है. यह कंपनी सोने, चांदी, हीरे के आभूषण और बुलियन के डिजाइन, निर्माण और रिटेल में खास पहचान रखती है. इसके महाराष्ट्र, गोवा और अमेरिका में 50 से ज्यादा शोरूम हैं. शुक्रवार को इसके शेयर 589.80 रुपये पर बंद हुए थे.
मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 825 रुपये रखा है. यानी इस शेयर में 39.88% की उछाल की संभावना है.
Lodha Developers
रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी लाेढ़ा डेवलपर्स आवासीय, वाणिज्यिक, रिटेल और टाउनशिप प्रोजेक्ट्स बनाती है. इसकी स्थापना 1980 में मंगल प्रभात लोढ़ा ने की थी. इसकी मार्केट कैप 1,40,000.60 करोड़ रुपये है.
इसका शेयर 11 जुलाई को 1402.75 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग दी है. उनके मुताबिक इस कंपनी में आगे ग्रोथ की संभावनाए हैं, लिहाजा इसका टारगेट प्राइस 1870 रुपये तय किया गया है, यानी इसमें 33.31% के रिटर्न की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: इस रेलवे कंपनी के शेयरों में दिख सकती है हलचल, 362700000 का मिला ऑर्डर, 5 साल में दे चुका है 525% तक रिटर्न
Suzlon Energy
विंड टर्बाइन डिजाइन, निर्माण और विंड फार्म डेवलपमेंट में ग्लोबल लीडर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी Suzlon Energy की स्थापना 1995 में तुलसी टांती ने की थी. इसकी मार्केट कैप 90,316.50 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 65.93 रुपये पर बंद हुआ था.
मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 82 रुपये है, यानी इसके शेयरों में आने वाले दिनों में 24.37% की उछाल की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Groww जल्द लॉन्च करेगा प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नया ट्रेडिंग टर्मिनल ‘915’, जानें किसको होगा सीधा फायदा

Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही झटके में 1,23,000 डॉलर पार; अभी कितना और बढ़ेगा ग्राफ?

इस हेल्थकेयर स्टॉक के टक्कर में नहीं कोई भी, मुनाफे में हो रहा इजाफा, Motilal ब्रोकरेज ने लगाया BUY का ठप्पा
