इस रेलवे कंपनी के शेयरों में दिख सकती है हलचल, 362700000 का मिला ऑर्डर, 5 साल में दे चुका है 525% तक रिटर्न
रेलवे वैगन, कोच, और इंजन बनाने वाली रेलवे कंपनी टेक्समैको आजकल सुर्खियों में है. दरअसल इसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसका कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. ऐसे में इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. लंबे समय के रिटर्न की बात करें तो इसका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है.

Texmaco Rail & Engineering share price: रेलवे वैगन, कोच, और इंजन बनाने वाली कोलकाता की कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. दरअसल कंपनी ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) से 362700000 रुपये का शानदार ऑर्डर हासिल किया है. इस ऑर्डर के साथ टेक्समैको का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक बढ़कर अब 7000 करोड़ रुपये के आंकड़े पर जा पहुंचा है, जिससे कंपनी की स्थिति मजबूत हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में इसके शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर में दो रेक (54 ACT-3 टाइप वैगन और 2 ब्रेक वैन BVCM) का निर्माण और आपूर्ति शामिल है. ये डिलीवरी अगले 24 महीनों में पूरी की जाएगी. माना जा रहा है कंपनी को शुरुआती दो रेक की डिलीवरी और मार्केट परफॉर्मेंस के आधार पर TCI समान 8 और रेक के लिए भी ऑर्डर दे सकता है. यानी, कंपनी के लिए और बड़े मौके इंतजार में हैं.
लॉन्ग टर्म रिटर्न ने किया कमाल
11 जुलाई को टेक्समैको के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. NSE के मुताबिक, शेयर 0.61% नीचे 163.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर 42.26% नीचे आया, लेकिन लंबी अवधि में कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले 2 साल में 102.57%, 3 साल में 274%, 5 साल में 525% तक का धांसू रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: अडानी का नाम जुड़ते ही इस दिवालिया कंपनी की खुली किस्मत, स्टॉक ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, 2 महीने में 85% उछले
डिविडेंड का भी दे चुका है तोहफा
टेक्समैको ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. 2024 में कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया, जबकि 2023 में 0.15 रुपये और 2020, 2021, 2022 में 0.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Groww जल्द लॉन्च करेगा प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नया ट्रेडिंग टर्मिनल ‘915’, जानें किसको होगा सीधा फायदा

Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही झटके में 1,23,000 डॉलर पार; अभी कितना और बढ़ेगा ग्राफ?

इस हेल्थकेयर स्टॉक के टक्कर में नहीं कोई भी, मुनाफे में हो रहा इजाफा, Motilal ब्रोकरेज ने लगाया BUY का ठप्पा
