अब टूटी सड़कों की शिकायत करना हुआ आसान, बस फोन में होनी चाहिए ये सरकारी ऐप

सड़कों के गढ्ढों की शिकायत के लिए भारत सरकार ने एक ऐसा डिजिटल समाधान दिया है जिससे आम लोग भी सड़क की हालत पर शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए सीपीसीबी की तरफ से एक निवारण समाधान शुरु किया है. सरकार ने एक ऐसी मोबाइल ऐप लॉन्च की है जिससे आप सीधे अपने फोन से शिकायत कर सकते हैं.

समीर ऐप से ऐसे करें शिकायत Image Credit:

Sameer App: हमारे आस-पास अक्सर टूटी हुई सड़कें या खुले गड्ढे दिखाई देते हैं, जो ना सिर्फ ट्रैफिक के लिए परेशानी बनते हैं बल्कि कई बार हादसों की वजह भी बन जाते हैं. अभी तक इनकी शिकायत करना काफी मुश्किल और समय लेने वाला काम होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भारत सरकार ने एक ऐसा डिजिटल समाधान दिया है जिससे आम लोग भी सड़क की हालत पर संबंधित विभाग को सीधे सूचना दे सकते हैं.

क्या है यह सरकारी ऐप?

भारत सरकार के सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) द्वारा बनाई गई Sameer ऐप अब केवल वायु गुणवत्ता (AQI) बताने तक सीमित नहीं है. इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से लोग टूटी हुई सड़कों और गड्ढों की शिकायत कर सकते हैं. यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफार्म पर है. इसकी खासियत यह है कि आप शिकायत के साथ फोटो और लोकेशन भेज सकते हैं, जिससे समस्या की समझ आसान हो जाती है.

कैसे करें टूटी सड़क या गड्ढे की शिकायत?

इस ऐप से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. इसके लिए आप,


क्यों जरूरी है ये पहल?

टूटी हुई सड़कें और गड्ढे न सिर्फ यातायात में बाधा डालते हैं बल्कि वायु प्रदूषण को भी बढ़ाते हैं. धूल उड़ने से लोगों की सेहत पर असर पड़ता है. यही कारण है कि CPCB ने Sameer ऐप में यह नया फीचर जोड़ा है, ताकि लोग मिलकर शहर को साफ और सुरक्षित बना सकें.

इसे भी पढ़ें- क्रिप्टो से कमाई का लालच पड़ सकता है भारी, फर्जी एक्सचेंज बनाकर ठगी, प्रोफेसर ने गंवाए 1.93 करोड़