भारत में 2.55 लाख में मिलेगा iPhone! अगर टिम कुक ने मान ली ट्रंप की बात
डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में iPhone को लेकर बयान दिया कि इसे भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनाया जाए. इस पर एमसीसीआई के महानिदेशक ने एनआई को बताया कि अगर iPhone अमेरिका में बनाया गया, तो इसकी कीमत तीन गुना बढ़कर लगभग 2.5 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.
Manufacturing iPhones in US from India: इन दिनों भारत में iPhone को लेकर बड़ी हलचल है. एक तरफ Apple भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है, तो दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से माहौल गरमा गया है. दरअसल, ट्रंप ने कतर में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को अमेरिका में करने की बात कही, जिससे भारत में iPhone को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर iPhone भारत के बजाय अमेरिका में बनेगा, तो उसकी कीमत कितनी बढ़ेगी और क्या आम आदमी के लिए iPhone लेना मुश्किल हो जाएगा. चलिए जानते हैं.
अमेरिका में iPhone बना तो कीमत होगी 3 गुना
अमेरिकी राष्ट्रपति के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए MCCIA (मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर) के महानिदेशक प्रशांत गिरबाणे ने ANI को बताया कि , “हमें उम्मीद है कि एप्पल कंपनी और अमेरिकी सरकार दोनों इस बारे में सोच-समझकर फैसला लेंगे. उन्होंने कहा अगर iPhone अमेरिका में बनता है तो भारत में इसकी कीमत 3,000 डॉलर यानी 2.5 लाख रुपये से अधिक हो सकती है, जबकि फिलहाल इसकी कीमत करीब 1,000 डॉलर यानी 85,000 रुपये के आसपास है. यानी भारत में iPhone की कीमत करीब तीन गुना हो जाएगी. फिलहाल Apple का करीब 80 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग का काम चीन में होता है और अब Apple इस मैन्यूफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा भारत शिफ्ट कर रहा है ताकि चीन पर निर्भरता कम हो और सप्लाई चेन अधिक सेफ बन सके.
भारत में क्यों सस्ता बनता है iPhone?
भारत में iPhone बनाना Apple के लिए फायदे का सौदा है क्योंकि यहां मजदूरी सस्ती है, मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन मजबूत है और सरकार की ओर से इंसेंटिव्स भी मिलते हैं. Apple ने पिछले साल भारत में करीब 22 अरब डॉलर (1.75 लाख करोड़ रुपये) के iPhone असेंबल किए, जो पिछले साल की तुलना में 60 फीसदी ज्यादा है.
कहां-कहां बन रहे हैं भारत में iPhone?
भारत में iPhone के पुराने मॉडल्स की असेंबली 2017 से शुरू हुई. अब दक्षिण भारत में Foxconn, Tata Group और Pegatron जैसे बड़े प्लेयर्स इस काम में जुटे हैं. Tata Group ने हाल ही में Wistron का लोकल बिजनेस भी खरीदा है और अब नए प्लांट्स लगाने की तैयारी में है.
ट्रंप के बयान से भारत को झटका?
कतर में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से बात किया है कि वह भारत में प्रोडक्शन न बढ़ाएं और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दें. इस बयान के बाद चिंता जताई जा रही है कि कहीं Apple भारत में अपने विस्तार की योजनाओं पर रोक न लगा दे.
इसे भी पढ़ें- सर्वे में खुली टेलीकॉम कंपनियों के दावों की पोल, 89 फीसदी यूजर खराब कनेक्शन और कॉल ड्रॉप से परेशान