Moto G57 Power लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले, 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला बजट फोन; जानें कीमत
Moto G57 Power भारत में लॉन्च हो गया है, जिसमें 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं. यह फोन Infinix, Oppo, Realme और Vivo के कई बजट मॉडलों को चुनौती देगा और 3 दिसंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
Motorola G57 Power Launch: Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Moto G57 Power को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. G सीरीज का यह नया फोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जो कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और अच्छा कैमरा सेटअप चाहते हैं. फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है, जिनमें IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, 120Hz की स्मूथ डिस्प्ले और 7,000mAh का पावरफुल बैटरी पैक शामिल है. इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है, जिससे यह सेगमेंट में मौजूद Infinix Note 50s, Oppo K13, Realme P3x और Vivo T4x जैसे मॉडलों को सीधी चुनौती देता है.
डिस्प्ले?
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का Full HD+ LCD पैनल मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देता है. 1,050 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह फोन धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है, जिससे यह खरोंचों और छोटे-मोटे झटकों से सुरक्षित रहता है. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी की छींटों और हल्की धूल से सुरक्षित रहता है.
कैसा होगा फोन का परफॉर्मेंस?
परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो दिनभर के सामान्य कामों के साथ-साथ मल्टीटास्किंग और हल्की-फुल्की गेमिंग को भी सहजता से संभाल सकता है. फोन में 8GB LPDDR4X RAM के साथ तेज स्पीड वाला 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्टोरेज और RAM कॉम्बिनेशन की वजह से फोन भारी ऐप्स भी आसानी से चला लेता है.
कैमरा?
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G57 Power में पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो कम रोशनी में भी अच्छे फोटो आउटपुट देने का दावा करता है. इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है, जो बड़े फ्रेम वाले शॉट्स के लिए उपयोगी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन का फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग तक सीमित हैं, यानी 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट नहीं मिलता.
बड़ी बैटरी वाला फोन
Moto G57 Power की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh की विशाल बैटरी, जो एक बार चार्ज होने पर भारी इस्तेमाल के बावजूद पूरा दिन चल सकती है. यह बड़ी बैटरी लंबे समय तक गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. बड़े बैटरी पैक के बावजूद फोन का डिजाइन और वजन संतुलित रखने की कोशिश की गई है, ताकि यह हाथ में पकड़ने में ज्यादा भारी न लगे.
कीमत, कलर ऑप्शन्स और लॉन्च की तारीख?
Moto G57 Power को भारत में 14,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है और कंपनी ने इसे तीन प्रीमियम PANTONE कलर विकल्पों- Regatta, Corsair और Fluidity में लॉन्च किया है. फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. मोटोरोला ने लॉन्च ऑफर्स के तहत SBI और Axis Bank कार्ड यूजर्स के लिए 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट या 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उपलब्ध कराया है. इसके अलावा, ग्राहकों को 3 और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI सुविधा भी मिलेगी. यह स्मार्टफोन 3 दिसंबर से Flipkart, Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- बिना बताए Jio-Airtel शुरू कर रहे HD Voice टेस्ट, कॉल क्वॉलिटी में दिखा बड़ा बदलाव!