बिना बताए Jio-Airtel शुरू कर रहे HD Voice टेस्ट, कॉल क्वॉलिटी में दिखा बड़ा बदलाव!
अब जियो और एयरटेल के बीच होने वाली कॉल्स में भी HD Voice या VoLTE HD का आइकॉन दिखाई देने लगा है. यह वही फीचर है जो पहले केवल एक ही नेटवर्क के अंदर काम करता था. जैसे– जियो से जियो या एयरटेल से एयरटेल कॉल.
भारत के मोबाइल नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव बिना किसी शोर-शराबे के होता दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब जियो और एयरटेल के बीच होने वाली कॉल्स में भी HD Voice या VoLTE HD का आइकॉन दिखाई देने लगा है. यह वही फीचर है जो पहले केवल एक ही नेटवर्क के अंदर काम करता था. जैसे– जियो से जियो या एयरटेल से एयरटेल कॉल.
एचडी वाइस कॉलिंग क्या होती है?
यह एक तकनीक है जिसमें आवाज बहुत साफ सुनाई देती है, जैसे सामने वाला व्यक्ति पास में बैठकर बात कर रहा हो. इसमें आवाज को थोड़ा चौड़ी तरंगों में भेजा जाता है, जिससे उसका असली स्वर ज्यादा अच्छे से सुनाई देता है.
पहले एचडी वाइस सिर्फ एक ही कंपनी के अंदर चलती
- जियो से जियो कॉल — आवाज साफ
- एयरटेल से एयरटेल कॉल — आवाज साफ
- लेकिन जियो से एयरटेल या एयरटेल से जियो कॉल — सामान्य (नैरोबैंड) क्वॉलिटी
क्योंकि अलग-अलग नेटवर्क पर कॉल करने पर आवाज की क्वॉलिटी कम हो जाती थी क्योंकि कॉल को पुराने इंटरकनेक्ट सिस्टम्स से होकर जाना पड़ता था.
अब क्या बदलाव देखा जा रहा है?
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में कई यूजर्स ने देखा कि जियो से एयरटेल या फिर एयरटेल से जियो
इन कॉल्स में भी एचडी वाइस का संकेत दिखने लगा है और यह एक-दो बार नहीं, बल्कि लगातार कई बार हो रहा है. इससे यह अंदाजा लग रहा है कि दोनों कंपनियां चुपचाप नई तकनीक का परीक्षण कर रही हैं, जिसके जरिए दो अलग कंपनियों के बीच भी क्लियर वाइस सुनाई दे सके.
यह बदलाव कैसे संभव हुआ होगा?
इस बदलाव के लिए कंपनियों को अपने कॉल जोड़ने वाले रास्तों जिसे इंटरकनेक्ट कहा जाता है को नए जमाने की तकनीक में बदलना पड़ता है. आइए समझते हैं.
नई तकनीक क्या करती है?
कॉल को पुराने तांबे के तारों या 2जी रास्तों से न भेजकर, पूरी तरह डिजिटल रास्ते से भेजा जाता है, जहां आवाज की असली गुणवत्ता बरकरार रहती है. इस तकनीक को आम भाषा में पूरी तरह डिजिटल कॉलिंग व्यवस्था कहा जा सकता है.
अगर यह सुविधा पूरे देश में शुरू हो गई तो क्या फायदे होंगे?
- जब दो अलग नेटवर्क पर भी कॉल एचडी में होगी, तो आवाज बिल्कुल स्पष्ट और नैचुरल तरीके से सुनाई देगी.
- डिजिटल कॉल होने से फोन तेजी से कनेक्ट होगा.
- जियो और एयरटेल देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियां हैं। दोनों में एचडी कॉल चालू होने से रोज होने वाली लाखों-करोड़ों कॉल्स का अनुभव सुधरेगा.
- कॉल 2जी या पुराने नेटवर्क पर गिरती नहीं, जिससे कॉल टूटने की संभावना कम होती है.
क्या यह भारतीय मोबाइल कॉलिंग में नया बदलाव होगा?
भारत में इंटरनेट भले तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन मोबाइल से बात करना आज भी करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है.
अगर दो अलग कंपनियों के बीच भी एचडी कॉलिंग पूरी तरह शुरू हो गई, तो यह आवाज की गुणवत्ता में अब तक का सबसे बड़ा सुधार होगा. आने वाले दिनों में देखना होगा कि दोनों कंपनियां इसकी आधिकारिक घोषणा करती हैं या नहीं और यह सुविधा पूरे देश तक कब पहुंचती है.
इसे भी पढ़ें- दान-पुण्य के नाम पर लोगों को चकमा दे रहे साइबर चोर, फर्जी NGO के सहारे हो रही ठगी, डोनेशन से पहले अपनाएं ये तरीका