मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G96 5G स्मार्टफोन, प्रोसेसर के साथ दमदार है बैटरी; जानें कीमत

मोटोरोला ने भारत में अपना नया Moto G96 5G लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 50MP OIS कैमरा, 144Hz pOLED डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियों के साथ आता है. जानें क्या है नए फोन की कीमत और कब से शुरू होगी बिक्री.

भारत में लॉन्च हुआ मोटो का नया फोन Image Credit: @motorola

Motorola Launched Moto G96 5G: मोटोरोला ने बुधवार, 9 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G भारत में लॉन्च किया. इस फोन में Qualcomm का 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है, जो 8GB LPDDR4x RAM के साथ आता है. इससे इतर कैमरे के मोर्चे पर भी कंपनी ने काफी काम किया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

Moto G96 5G में IP68 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से बचाव करता है. इसका डिस्प्ले वॉटर टच तकनीक का समर्थन करता है और यह Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है. इस फोन की डिजाइन में वेगन लेदर फिनिश दी गई है और यह चार रंगों में उपलब्ध है. आइए विस्तार में इसकी जानकारी देते हैं.

Moto G96 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मोटो G96 5G की कीमत और उपलब्धता

Moto G96 5G की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid, और Greener Pastures रंगों में उपलब्ध होगा. यह फोन 16 जुलाई से Flipkart और Motorola India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- Income Tax डिपार्टमेंट के नाम पर आया ऐसा मैसेज, हो जाएं अलर्ट, रिफंड के नाम पर ऐसे लग रही है चपत