आंख मूंदकर किसी भी ट्रेडिंग ऐप में न लगाएं पैसा, लग सकती है बड़ी चपत, पहले कर लें ये काम

आज के डिजिटल दौर में फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स बढ़ रहे हैं जो बड़े मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों को ठगते हैं. इसलिए सेबी पर बिना रजिस्ट्रेशन चेक किए किसी भी ट्रेडिंग ऐप पर भरोसा न करें. भारत सरकार और SEBI ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए @valid UPI हैंडल और SEBI Check टूल लॉन्च किए हैं. इनके जरिए निवेशक वैरीफाइड ब्रोकर और पेमेंट को चेक कर सुरक्षित निवेश कर सकते हैं.

ट्रेडिंग ऐप Image Credit: canva

आज के दौर में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे ही साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं. इन दिनों बाजार में कुछ फर्जी ट्रेडिंग भी आ गये हैं जो कई गुना मुनाफे का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. अगर आप भी इन तरह के किसी फर्जी ऐप के चक्कर में पड़ गये हैं तो सावधान हो जायें वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. भारत सरकार के साइबर अपराध कोआर्डिनेशन सेंटर ने धोखाधड़ी की बढ़ती संख्या को देखते हुए फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स को लेकर जनता के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है. ‘साइबर दोस्त’ ने कहा कि है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), एनएसई या बीएसई पर बिना वैरीफाई किए किसी भी ट्रेडिंग ऐप पर कभी भरोसा न करें. आइये जानते हैं कि इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं और इसकी शिकायत कैसी की जा सकती है.

आपको सावधान क्यों रहना चाहिए

क्या पैटर्न अपनाते हैं स्कैमर

हाल के समय में कई फर्जी ट्रेडिंग ऐप और प्लेटफॉर्म निवेशकों के पैसे ठगने के लिए स्कैम कर रहे हैं. आमतौर इसके लिए WhatsApp, YouTube, X (Twitter) या Telegram लिंक के माध्यम से ग्रुप में शामिल होना होता है जिसके बाद किसी ऐप या लिंक को इंस्टॉल कराया जाता है. इस ऐप पर अचानक ट्रेडर्स दिखाते हैं जो फर्जी होते हैं और इसमें अनरियल प्रॉफिट भी दिखाया जाता है. निवेशक सोचते हैं कि पैसा बढ़ रहा है लेकिन जब प्रॉफिट निकालने की कोशिश करते हैं तो ब्रोकर एक्स्ट्रा फीस मांगता है या गायब हो जाता है. इससे आपने जो पैसा उसमें डाला था वह डूब जाता है.

स्कैम से बचने के लिए हमेशा करें ये काम

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए हमेशा ट्रेडिंग ऐप का SEBI रजिस्ट्रेशन चेक करें और वैरिफाइड ब्रोकर्स पर ही ट्रेडिंग करें. पेमेंट सिर्फ रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट या वैरिफाइड UPI से करें. दोगुना या चार गुना रिटर्न का दावा करने वाले ऑफर और ‘अभी निवेश करें’ दबाव वाले कॉल से बचें. ऐप सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें और डेवलपर की वेबसाइट को भी वेरिफाई करें.

सेबी के 2 टूल करेंगे मदद

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने और सेफ निवेश करने की दिशा में एक नई पहल की है. इसे लेकर सेबी की ओर से दो नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है. ये हैं @valid UPI हैंडल और SEBI Check टूल, इनकी मदद से सेबी म्यूचुअंल फंड, शेयर और दूसरे सिक्योरिटीज में निवेश करने वालों को एक सुरक्षित पेमेंट का विकल्प मिलेगा. ताकि निवेशकों का पैसा सेबी अधिकृत संस्था और ब्रोकर के पास ही जाए और निवेशकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया जा सके. हर पेमेंट पर यूजर्स को एक भरोसेमंद पहचान चिन्ह (ग्रीन थम्स-अप) मिलेगा. किसी भी भुगतान से पहले यूजर SEBI Check टूल का उपयोग करके जानकारी की खुद पुष्टि कर सकते हैं.

ऐसे करें शिकायत

किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर उसकी शिकायत करने के लिए 1930 डायल करें.