निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर दिख सकते हैं एलन मस्क, टीजर ने मचाया पूरे इंटरनेट पर बवाल
निखिल कामथ के नए वीडियो टीजर ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी है, जिसमें उनकी एलन मस्क से मुलाकात की झलक दिखाई देती है. जेरोधा के को-फाउण्डर कामथ ने एक्स पर यह क्लिप शेयर की, जिसके बाद नेटिजन्स ने इसे “पीक ऑफ पॉडकास्टिंग” बता दिया. यूजर्स ने रिएक्शन्स, मीम्स और कॉमेन्ट्स के जरिये पॉडकास्ट को लेकर उत्साह दिखाया.
Nikhil Kamath Elon Musk podcast: निखिल कामथ के एक छोटे-से वीडियो टीजर ने आज पूरा इंटरनेट हिला दिया है. जेरोधा के को-फाउण्डर और इनवेस्टर कामथ ने एक्स पर एलन मस्क के साथ अपनी मुलाकात की झलक शेयर की, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि मस्क शायद उनके पॉडकास्ट के अगले गेस्ट हो सकते हैं. यह टीजर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि नेटिजन्स ने इसे “पीक ऑफ पॉडकास्टिंग” का नाम दे दिया. कामथ इससे पहले बिल गेट्स, नील मोहन और नन्दन निलेकणी जैसे दिग्गजों से बातचीत कर चुके हैं, लेकिन मस्क के आने के संकेत पर चर्चा कई गुना बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर फटा रिएक्शन्स का बम
कामथ के पोस्ट के कुछ ही मिनटों में एक्स टाइमलाइन रिएक्शन्स से भर गई. एक यूजर ने लिखा कि यह “पॉडकास्टिंग का सबसे बड़ा मोमेंट” होगा. वहीं किसी ने मजाक करते हुए लिखा कि “अगर नितिन कमाथ एलन मस्क के किसी जोक पर हंस गए तो जेरोधा की वैल्यूएशन पन्द्रह फीसदी कूद जाएगी.” कई यूजर्स ने उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर भी चुटकी ली और मीम्स की बारिश शुरू हो गई.
‘When your guest owns the app’ वाला कमेन्ट हुआ वायरल
एक यूजर की लाइन, “व्हेन योर गेस्ट ओन्स द ऐप यू आर ट्वीटिंग फ्रॉम” सबसे ज्यादा शेयर की गई. मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म की मालिकाना स्थिति को लेकर यह मजेदार तंज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखा. इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने उम्मीद जताई कि अगर पॉडकास्ट हुआ है, तो कामथ को मस्क से एक्स एल्गोरिद्म, बायस और प्लेटफॉर्म पर इंडियन यूजर्स के खिलाफ रेसिज्म जैसे मुद्दों पर भी “टफ क्वेश्चन्स” पूछने चाहिए.
कामथ के पॉडकास्ट का बढ़ता ग्लोबल कद
निखिल कामथ पिछले एक साल में अपने पॉडकास्ट को ग्लोबल लेवल तक ले गए हैं. बिल गेट्स, नील मोहन, और नन्दन निलेकणी जैसे दिग्गज उनके प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं. ऐसे में एलन मस्क की संभावित एंट्री को नेटिजन्स एशिया के डिजिटल मीडिया के लिए “लैण्डमार्क मोमेंट” मान रहे हैं. हालांकि कामथ ने अब तक पूरे एपिसोड का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंटरनेट पर जो चर्चा चल रही है, वह साफ बताती है कि यह टीजर आने वाले दिनों में भी सुर्खियों में रहेगा.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के मोबाइल पर चलेगा Live TV! ₹2000 वाले फोन में भी मिलेगी D2M टेक्नोलॉजी, जानें यह कैसे करेगी काम