रिलायंस ने अपने बजट-फ्रेंडली लैपटॉप JioBook की कीमत में की कटौती, ₹4000 सस्ता; जानें नई प्राइस

रिलायंस जियो ने अपने बजट-फ्रेंडली लैपटॉप JioBook की कीमत घटाकर 12,490 रुपये कर दी है, जिससे यह डिवाइस पहले से और किफायती हो गया है. पहले 16,499 रुपये में उपलब्ध JioBook अब Amazon इंडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कम कीमत में मिल रहा है.

जियोबुक प्राइस कट Image Credit: jio.com

JioBook price cut: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बजट-फ्रेंडली लैपटॉप JioBook की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है, जिसके बाद यह डिवाइस अब और भी ज्यादा किफायती हो गया है. पहले 16,499 रुपये में उपलब्ध यह लैपटॉप अब 12,490 रुपये की नई कीमत पर Amazon इंडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है. हल्का वजन, 4G LTE सिम सपोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और JioOS जैसी खासियतें इसे छात्रों और यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं. जियो ने इसके साथ कॉम्प्लीमेंट्री ऑफिस एक्सेस भी देना जारी रखा है, जिससे इसे एक कम्प्लीट स्टडी-फ्रेंडली डिवाइस माना जा रहा है.

कीमत में कटौती से बढ़ सकती है मांग

रिलायंस जियो ने अपने अफोर्डेबल लैपटॉप सेगमेंट में बड़ी चाल चलते हुए JioBook की कीमत को 12,490 रुपये कर दिया है. कीमत में कमी के साथ बैंक ऑफर और EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिससे बजट-सीमित यूजर्स के लिए यह और भी आकर्षक हो गया है.

लॉन्च के समय इस लैपटॉप की कीमत 16,499 रुपये थी, लेकिन अब कीमत कम होने से इसकी ऑनलाइन बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है. यह लैपटॉप खासतौर पर उन छात्रों, ऑफिस यूजर्स और बेसिक डिजिटल वर्क करने वाले उपभोक्ताओं को टार्गेट करके बनाया गया है, जो सीमित बजट में एक भरोसेमंद मशीन चाहते हैं.

हल्का वजन और 4G कनेक्टिविटी इसकी सबसे बड़ी ताकत

JioBook की सबसे खास विशेषता इसका 4G LTE सपोर्ट है, जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य एंट्री-लेवल लैपटॉप्स से अलग बनाता है. 11.6-inch स्क्रीन और केवल 990-ग्राम वजन के साथ यह पोर्टेबल कैटेगरी में आता है, जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.

लैपटॉप में डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट, एंटी-ग्लेयर HD डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो आउटडोर या लंबे स्टडी सेशन्स के दौरान यूजर एक्सपीरियन्स को बेहतर बनाते हैं. इसकी 4GB RAM और JioOS बेसिक कम्प्यूटिंग वर्क को स्मूदली हैंडल करने में सक्षम है.

JioOS और बैटरी लाइफ इसे बनाते हैं स्टूडेंट-फ्रेंडली

JioBook में दिया गया कस्टम JioOS 75 से ज्यादा फैमिलियर शॉर्टकट्स के साथ आता है. एक्सटेंडेड डिस्प्ले सपोर्ट और टचपैड जेस्चर्स इसे आधुनिक लैपटॉप जैसे अनुभव देते हैं. कंपनी का दावा है कि यह एक फुल चार्ज में लगभग 8 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है, जो क्लासेस, ऑनलाइन लेक्चर, ऑफिस डॉक्यूमेंट्स और इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए पर्याप्त है. इसके साथ 1-साल की कैरी-इन वारंटी भी मिलती है.

यह भी पढ़ें: इंडियन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर भारतीयों से ठगी, गुजरात पुलिस ने भंडा फोड़ा, ₹1200 में बिकते थे 1 सिम