साल का सबसे बड़ा टेक हैक? Android यूजर्स उठा सकेंगे AirDrop का फायदा, Google ने अकेले ही कोड किया क्रैक
कई सालों से Apple का AirDrop एक ऐसी सुविधा मानी जाती थी जो सिर्फ iPhone, iPad और Mac यूजर्स के पास ही थी. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि Quick Share का नया अपडेट अब Apple AirDrop के साथ पूरी तरह काम करेगा. शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ Pixel 10 सीरीज पर आएगी, उसके बाद धीरे-धीरे बाकी Android फोन में भी पहुंचेगी.
AirDrop in Android: कई सालों से Apple का AirDrop एक ऐसी सुविधा मानी जाती थी जो सिर्फ iPhone, iPad और Mac यूजर्स के पास ही थी. iPhone वाले एक-दूसरे के बीच फोटो, वीडियो या कोई भी फाइल सेकंडों में भेज लेते थे, जबकि Android यूजर्स इस सिस्टम से बाहर रहते थे. हालांकि गूगल के पास Quick Share था, लेकिन वह Apple डिवाइसेज के साथ काम नहीं करता था. अब पहली बार ऐसा हुआ है कि गूगल ने बिना Apple की मदद लिए AirDrop को Android पर चला दिया है, और अब Android और iPhone के बीच सीधे फाइल शेयर की जा सकेगी.
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि Quick Share का नया अपडेट अब Apple AirDrop के साथ पूरी तरह काम करेगा. शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ Pixel 10 सीरीज पर आएगी, उसके बाद धीरे-धीरे बाकी Android फोन में भी पहुंचेगी. इस अपडेट के बाद Android यूजर अब iPhone, iPad और Mac पर भी फोटो, डॉक्यूमेंट या अन्य फाइलें ऐसे भेज सकेंगे, जैसे एक iPhone दूसरे iPhone को भेजता है.
एंड्रॉयड से iPhone पर फाइल भेजना कैसे होगा?
अगर आपके पास Pixel 10 है और आपको किसी दोस्त के iPhone पर फाइल भेजनी है, तो बस इतना करना होगा कि iPhone वाला व्यक्ति AirDrop को “Everyone” या “Everyone for 10 minutes” पर सेट कर दे. इसके बाद Pixel फोन के Quick Share में वह iPhone दिख जाएगा. आप iPhone को सिलेक्ट करिए और फाइल भेज दीजिए. iPhone पर यह फाइल वैसे ही पहुंचेगी जैसे किसी दूसरे iPhone से आती है.
iPhone से Android पर फाइल कैसे मिलेगी?
अगर कोई iPhone यूजर आपको फाइल भेजना चाहता है, तो आपको अपने Pixel 10 को Quick Share में “Everyone” पर डिस्कवरबल करना होगा. इसके बाद iPhone वाला यूजर AirDrop से आपके Pixel को चुनेगा और फाइल भेज देगा. ट्रांसफर बिलकुल स्मूथ तरीके से होगा.
गूगल ने यह कैसे किया
सबसे दिलचस्प बात यह है कि Apple ने इसमें कोई मदद नहीं की. गूगल के प्रवक्ता Alex Moriconi ने The Verge को बताया कि ये काम उन्होंने पूरी तरह अपने दम पर किया है. यानी गूगल ने AirDrop के सिस्टम को खुद समझकर उसके साथ संगत (compatible) फीचर बना दिया. यह भी पता चला है कि गूगल ने Apple को इस आइडिया के लिए खास तौर पर एप्रोच भी नहीं किया, लेकिन आगे किसी तरह की साझेदारी के लिए वह तैयार है.
क्या AirDrop का एंड्रॉयड वर्जन सुरक्षित है?
गूगल ने साफ कहा है कि यह फीचर सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है. कंपनी का दावा है कि सिस्टम को स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों ने टेस्ट किया है. गूगल ने बताया कि यह फीचर किसी ट्रिक या वर्कअराउंड से नहीं चलता, बल्कि एक डायरेक्ट पीयर-टू-पीयर कनेक्शन बनाता है. यानी फाइलें किसी सर्वर से होकर नहीं गुजरतीं, न कहीं सेव होती हैं और न ही यूजर का कोई अतिरिक्त डेटा शेयर होता है. फिलहाल Apple ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है कि गूगल ने AirDrop को Android पर कैसे चला लिया. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य में अन्य Android कंपनियों को भी यह फीचर मिलेगा या नहीं.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!