सरकार जल्द लॉन्च करेगी नया आधार ऐप, बिना इंटरनेट मिलेगी वेरीफिकेशन की सुविधा, जानें और क्या होंगे फीचर

सरकार जल्द नया आधार ऐप लॉन्च करने वाली है जिसके बाद मोबाइल फोन ही आपकी पहचान का दस्तावेज बन जाएगा. इस ऐप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन, तुरंत मोबाइल नंबर और पता अपडेट, selective डेटा शेयरिंग, फेस वेरिफिकेशन और एक क्लिक बायोमेट्रिक लॉक जैसी सुविधाएस मिलेंगी.यह ऐप बिना इंटरनेट के भी चल सकेगा.

आधार कार्ड Image Credit: Money9 Live

सरकार जल्द ही नया आधार ऐप औपचारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है जिसके बाद आपके मोबाइल फोन को ही आपकी पहचान माना जाएगा. यह ऐप पूरी तरह पेपरलेस पहचान वेरीफिकेशन की सुविधा देगा और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें बिना इंटरनेट के भी आधार वेरीफाई किया जा सकेगा. QR कोड स्कैन कर होटल, एयरपोर्ट, सोसाइटी गेट या किसी भी अन्य स्थान पर आसानी से पहचान का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. UIDAI ने बताया है कि ऐप में कई नई सुविधाएं एक्टिवेट की जा रही हैं और जल्द ही सभी फीचर्स के साथ इसका आधिकारिक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि ऐप अभी लाइव है, लेकिन उन्नत फीचर्स को औपचारिक लॉन्च से पहले इसमें एक्टिव किया जा रहा है.

आपका मोबाइल फोन ही आधार

इस नए आधार ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि यूजर को किसी भी स्थिति में पहचान से जुड़ी परेशानी न हो. यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. इसमें QR कोड दिखाकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी और फिजिकल आधार कार्ड कैरी करने की जरुरत खत्म हो जाएगी. इस फीचर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यूजर तय कर सकेगा कि वह पूरी जानकारी साझा करना चाहता है या selective data ही दिखाना चाहता है.

ऐप के मुख्य फीचर

नए आधार ऐप का विस्तृत फीचर सेट भी UIDAI ने शेयर किया है.

इंटरनेट कनेक्शन जरूरी नहीं

कई मोड में वेरिफिकेशन

परिवार के 5 सदस्यों तक की आधार जानकारी जोड़ने की सुविधा

तुरंत अपडेट की सुविधा

मजबूत सुरक्षा फीचर्स

UIDAI ने क्या कहा

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने कहा है कि ऑफलाइन वेरिफिकेशन एक सुरक्षित और गोपनीयता बनाये रखने का सुरक्षित तरीका है, जो physical आधार कार्ड की जरूरत को कम करता है और इसके दुरुपयोग की संभावना को घटाता है.