Oppo Find X9 Velvet Red वेरिएंट भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक ने फिर बढ़ाई चर्चा
Oppo ने Find X9 का नया Velvet Red वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये रखी गई है. 8 दिसंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, Hasselblad कैमरा सेटअप और 7,025mAh बैटरी इसे प्रीमियम सेगमेंट में एक पावरफुल विकल्प बनाते हैं.
Oppo Find X9 Velvet Red: Oppo ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Find X9 का नया Velvet Red कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले फोन को देश में केवल दो रंगों- Space Black और Titanium Grey में पेश किया गया था. नया रंग विकल्प देखने में काफी प्रीमियम और आकर्षक है और इसकी कीमत भी दूसरे वेरिएंट के समान ही रखी गई है.
क्या है कीमत और सेल की तारीख?
कंपनी ने साफ किया है कि नया Velvet Red मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 74,999 रुपये है. फोन की बिक्री 8 दिसंबर से Oppo India e-store, Flipkart और अधिकृत रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक बैंक डिस्काउंट का लाभ उठाकर इसे 67,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, इसका हाई-एंड वेरिएंट- 16GB RAM और 512GB स्टोरेज केवल Black और Grey रंगों में ही उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 84,999 रुपये है.
क्या है खास?
फीचर्स की बात करें तो Oppo Find X9 में दमदार MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलता है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है. फोन में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है.
कैमरा?
कंपनी ने कैमरा सेटअप को खास बनाने के लिए Hasselblad के साथ साझेदारी की है. रियर में तीन 50MP कैमरों और एक 2MP मोनोक्रोम सेंसर का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जिससे फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का एक्सपीरिएंस प्रोफेशनल स्तर का हो जाता है. आगे की तरफ 32MP का कैमरा मौजूद है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए बेहतरीन क्वालिटी देता है.
फोन की मजबूती?
फोन की मजबूती और सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस किया गया है, जिससे यह पानी और धूल से अच्छी तरह सुरक्षित रहता है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
बड़ी बैटरी
Oppo Find X9 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,025mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो लंबी बैटरी लाइफ देने की क्षमता रखती है. यह फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर बैटरी चिंता के बिना दिनभर फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कुल मिलाकर, नया Velvet Red वेरिएंट Find X9 को और भी प्रीमियम और आकर्षक बनाता है. दमदार फीचर्स, शक्तिशाली बैटरी, शानदार कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस के साथ यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प साबित होता है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन जॉब्स के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे साइबर ठग, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे रहें सेफ
Latest Stories
निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर दिख सकते हैं एलन मस्क, टीजर ने मचाया पूरे इंटरनेट पर बवाल
ऑनलाइन जॉब्स के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे साइबर ठग, सरकार ने जारी की चेतावनी, ऐसे रहें सेफ
बिना इंटरनेट के मोबाइल पर चलेगा Live TV! ₹2000 वाले फोन में भी मिलेगी D2M टेक्नोलॉजी, जानें यह कैसे करेगी काम
